जेब काटकर चुराए 13 हजार रुपए व कागजात

Edited By Punjab Kesari, Updated: 13 Jan, 2018 01:42 PM

13 thousand rupees and papers stole pocket

बस स्टैंड छछरौली में जेब कटने की घटनाएं आम बात हो गई है। आए दिन किसी न किसी राहगीर की जेब यहां कट रही है। बस अड्डा प्रशासन की तरफ  से इस बारे में कई-कई बार पुलिस को अवगत भी करवाया जा चुका है। 2 दिन पहले ताजेवाला निवासी सिंचाई विभाग के कर्मचारी राजू...

छछरौली(ब्यूरो):बस स्टैंड छछरौली में जेब कटने की घटनाएं आम बात हो गई है। आए दिन किसी न किसी राहगीर की जेब यहां कट रही है। बस अड्डा प्रशासन की तरफ  से इस बारे में कई-कई बार पुलिस को अवगत भी करवाया जा चुका है। 2 दिन पहले ताजेवाला निवासी सिंचाई विभाग के कर्मचारी राजू खान की जेब भी बस अड्डा छछरौली पर ही कट गई। काफी तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। राजू खान ने छछरौली पुलिस को इसकी लिखित शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले भी दर्जनों लोगों की जेबें यहां साफ  हो चुकी है। छछरौली पुलिस को दी शिकायत में राजू खान ने बताया कि वह किसी काम से छछरौली बाजार मेें आया हुआ था। बाजार से सामान आदि खरीदने के बाद जैसे ही वह बस अड्डा छछरौली पहुंचा। वह वहां बस की इंतजार में खड़े थे। बस अड्डे पर ही किसी ने उनकी जेब काट ली। 

उनकी जेब ब्लेड से कटी हुई थी और उनकी जेब में रखे लगभग 13 हजार रुपए और जरूरी कागजात गायब थे। उस समय पैसे उनकी जेब में थे। इस बारे में बस अड्डा छछरौली इंचार्ज इकबाल चंद का कहना है कि बस अड्डे पर ताजेवाला निवासी राजू खान नामक व्यक्ति की जेब कटने की सूचना मिली थी। उन्होंने इस बारे में पुलिस को अवगत करवा दिया है और उस व्यक्ति की तरफ  से पुलिस में शिकायत भी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले सोमवार को भी एक महिला की जेब कट गई थी। जेबकतरों ने महिला के लगभग साढ़े 3 हजार पर हाथ साफ  कर दिया था। हालांकि वह महिला पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने नहीं पहुंची। ताजेवाला निवासी राजू खान ने इसकी शिकायत थाना छछरौली पुलिस में दर्ज कराई है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!