कुरूक्षेत्र रेलवे स्टेशन की सुरक्षा राम भरोसे, प्लेटफार्म पर भी घुप्प अंधेरा

Edited By Punjab Kesari, Updated: 22 Dec, 2017 07:58 PM

darkness on this railway station no management for safety

जिस रेलवे स्टेशन की हम बात कर रहे हैं वो धर्मनगरी कुरूक्षेत्र रेलवे स्टेशन ही है। जहां पर शहर व यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई भी प्रबंध नहीं है। सुविधा व सुरक्षा के लिए इस रेलवे स्टेशन पर दो-दो गेट हैं, लेकिन इन गेटों पर न तो सुरक्षाकर्मी मौजूद...

कुरूक्षेत्र(ब्यूरो): जिस रेलवे स्टेशन की हम बात कर रहे हैं वो धर्मनगरी कुरूक्षेत्र रेलवे स्टेशन ही है। जहां पर शहर व यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई भी प्रबंध नहीं है। सुविधा व सुरक्षा के लिए इस रेलवे स्टेशन पर दो-दो गेट हैं, लेकिन इन गेटों पर न तो सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं और न ही सुरक्षा उपकरण। साथ ही स्टेशन के प्लेटफार्मों  पर रात के समय अंधेरा छा जाता है, ऐसे में यात्रियों के लिए उनके जान-माल की रक्षा करना और भी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि अंधेरे का फायदा उठाकर कोई भी बदमाश यात्रियों के साथ बुरा व्यवहार कर सकता है।

PunjabKesari

9 करोड़ मिलने के बाद भी अंधेरा कायम
पंजाब केसरी की टीम ने जब इस बारे में वहां के आलाधिकारियों से पूछताछ की तो पता चला कि इस स्टेशन के नाम 9 करोड़ रूपये का फंड मिला है। अब ये जानकर आपको हैरानी होगी कि स्टेशन के देख-रेख के लिए करोड़ों रूपये की राशि मिलने के बावजूद भी यहां के प्लेटफार्मों पर अंधेरा छाया रहता है। टीम जब प्लेटफार्म नंबर-1 पर पहुंची तो वहां पर केवल दो छोटी-छोटी एलईडी लगी दिखीं, जिसकी रोशनी में 5 मीटर दूर खड़े इंसान को पहचानना भी नामुमकिन है। इस स्थिति में कोई भी चोर या बदमाश यात्रियों के साथ लूटपाट या महिलाओं से छेड़छाड़ जैसे अपराधों का अंजाम दे सकता है।

PunjabKesari

आराम से घुस सकते हैं आतंकी
स्टेशन के दोनों गेटों पर सुरक्षा से जुड़ी कोई भी चीज जैसे मेटल डिटेक्टर, बॉडी एंड लगेज (सामान)स्कैनर आदि उपकरण नहीं हैं और यहां पर कोई सुरक्षाकर्मी या पुलिस का स्टॉफ भी नदारद हंै। ऐसे में कोई भी खुराफाती या आंतकवादी तत्वों को शहर में बड़े ही आराम से शहर में प्रवेश कर अप्रिय घटना का अंजाम दे सकता है। इसी तरह की छोटी-छोटी लापरवाहियां ही देश की सुरक्षा में घात करती हैं। अंतत: अंजाम भोली-भाली जनता को भुगतना पड़ता है।

PunjabKesari

केवल वीआईपी लोगों के आने पर लगाए जाते हैं सुरक्षा उपकरण
इस बारे में टीम ने जब स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास किया तो एक नागरिक ने बताया कि, रेलवे स्टेशन के पास हर तरह के सुरक्षा उपकरण हैं लेकिन उनका इस्तेमाल तभी किया जाता है जब कोई वीआईपी व्यक्ति या नेता, मंत्री को आना होता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!