कोरोना पर प्रशासन की सख्ती, मजदूरों के आवागमन पर लगाई ब्रेक

Edited By Isha, Updated: 01 Apr, 2020 04:07 PM

the strictness of the administration on the corona

लॉकडाऊन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बरती जा रही सख्ती का असर दिखाई देने लगा है। कनीना सब डिवीजन के सभी 48 गांवों में शैल्टर होम बनाए....

कनीना (विजय) : लॉकडाऊन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बरती जा रही सख्ती का असर दिखाई देने लगा है। कनीना सब डिवीजन के सभी 48 गांवों में शैल्टर होम बनाए गए हैं जहां प्रवासी मजदूरों तथा बाहर से आने वाले व्यक्तियों को रखा जाएगा। इस कार्य के लिए 2 नोडल कर्मचारी नियुक्त किए हैं। जिनकी दिन-रात ड्यूटी रहेगी। इससे पूर्व कनीना में 2 शैल्टर होम बनाए गए थे। जिनमें बीती रात्रि करीब 150 व्यक्ति ठहरे हुए थे। रा.व.मा. विद्यालय कनीना व समारोह स्थल में बनाए गए इन होम्स में ठहरने व खाने की व्यवस्था की गई है। 

होटल संचालक पर मजदूरी न देने के लगाए आरोप
नेपाल से आए 6-7 व्यक्तियों ने अपनी पीड़ा शैल्टर होम में पहुंचकर बताई जिसके मुताबिक वे होटल में कार्य करते थे। जहां उनका वेतन नहीं दिया गया वहीं उनका मोबाइल तक भी छीन लिए गए। इस बारे में भीम बहादुर व दमोह, एम.पी. निवासी दीपक ने बताया कि वे सेहलंग के रैड होटल पर कार्य करते थे। जहां लॉकडाऊन के चलते होटल को बंद कर दिया गया तथा उनकी पगार के 22,200 रुपए व एक मोबाइल रख लिया।

इसी प्रकार संतोष बहादुर थापा नांगल मूंदी के पहलवान होटल पर काम करता था, जहां होटल मालिक ने उनके 9 हजार रुपए नहीं दिए ओर होटल बंद कर उन्हें निकाल दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर शैल्टर होम में तैनात नोडल अधिकारी ने पुलिस प्रशासन को अवगत करवाया है। जांच जारी है। सेहलंग के होटल संचालक जयप्रकाश ने बताया कि भीमबहादुर के 20 दिन मजदूरी के रुपए बाकी है।

जबकि दीपक को होटल की ओर से मोबाईल दिया हुआ था, जो पिछले सप्ताहभर पूर्व बिना बताए होटल से फरार हो गया था। नांगल मूंदी के होटल संचालक सतपाल यादव ने बताया कि संतोष बहादुर की मजदूरी के पैसे दे दिए हैं। वह अपने साथियों के साथ घर जाने की बात कहकर यहां से गया है। उनके साथी तेजबहादुर, नरेश बहादुर, धनबहादुर व गजेंद्र बहादुर को भी शैल्टर होम में रखा गया है। 

प्रत्येक गांव के शैल्टर होम में नोडल अधिकारी नियुक्त
दूसरी ओर, 48 गांवों में 3 सुपरवाइजर बी.डी.पी.ओ. देशबंधु, नायब तहसीलदार अमित कुमार यादव, व बी.ई.ओ. अभय राम को नियुक्त किया गया है। प्रत्येक गांव में पटवारी, ग्राम सचिव, विद्यालय के प्रवक्ता सहित 2-2 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जो बाहर से बाहर से आने वाले मजदूरों व एवं व्यक्तियों का रिकार्ड रखेंगे ओर शैल्टर होम में रोकेंगे। पंचायत से मिलकर उनके ठहरने व खाने की व्यवस्था करवाएंगे।

उन्हें स्वच्छता का संदेश देंगे तथा साबुन से हाथ धुलवाएंगे। गांवों में दुकानों पर सामान की कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी। सभी नोडल अधिकारी सम्ंबधित सुपरवाइजर को सुबह 11 तथा रात्रि 9 बजे रिपोर्ट करेंगे। लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बी.ई.ओ. अभयराम ने नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए। डा. दिनेश कुमार ने कनीना मंडी में दुकानदारों को कालाबाजारी न करने तथा ग्राहकों को उचित दूरी बनाकर रहने को कहा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!