शहीद BSF जवान के बेटे की मांग, कहा- पाकिस्तान पर एक्शन ले सरकार

Edited By Anil dev, Updated: 20 Sep, 2018 02:19 PM

pakistan bsf narendra singh santosh

पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा जम्मू के समीप अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवान के शरीर को क्षत-विक्षत करने की बर्बरता ने पूरे देश को...

नई दिल्ली: पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा जम्मू के समीप अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवान के शरीर को क्षत-विक्षत करने की बर्बरता ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। शहीद बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह के पैतृक गांव में उन्हें आखिरी विदाई दी गई। पाकिस्तान की बर्बरता का शिकार हुए शहीद जवान की अंतिम विदाई में हजारों लोग उमड़ पड़े। पार्थिव शरीर के गांव में पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। पत्नी संतोष, बेटे मोहित और अंकित के आंसू रोके नहीं रुक रहे थे। 

PunjabKesari

शहीद जवान नरेंद्र सिंह के बेटे मोहित का कहना है कि ये हमारे लिए गर्व की बात है। हर किसी को तिरंगे में लिपटने का सौभाग्य हासिल नहीं होता, लेकिन हम केवल गौरवान्वित महसूस कर के नहीं रह सकते। आज हम गर्व महसूस कर रहे हैं, कल कोई दूसरा मरेगा तो हम दोबारा गर्व महसूस करेंगे, लेकिन कब तक? हम अधिकारियों से कार्रवाई की मांग करते हैं।

PunjabKesari

मैं और मेरा भाई बेरोजगार हैं। मेरे पिता परिवार के अकेले कमाऊ सदस्य थे और देश की सेवा करते हुए चले गए। मैं चाहता हूं कि अथॉरिटी हमें वे चीजें मुहैया कराए, जिनकी हमें जरूरत है।

PunjabKesari

घटना के बाद सीमा पर हाई अलर्ट  
आपको बता दें कि पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू के समीप अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को गोली मारने के बाद उसका गला रेत दिया। इस घटना से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है। यह बर्बर घटना मंगलवार को रामगढ़ सेक्टर में हुई। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरी अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया। सीमा सुरक्षा बल ने अपने समकक्ष पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष कड़ाई के साथ यह मुद्दा उठाया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार के शरीर में तीन गोलियों के निशान भी मिले हैं। कुमार का शव छह घंटे के बाद भारत पाक बाड़ के आगे मिल पाया,  क्योंकि पाकिस्तानी पक्ष ने सीमा पर संयम बनाए रखने और बीएसएफ के खोजी दलों पर गोलीबारी नहीं होना सुनिश्चित करने के आह्वान पर ‘कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।’       

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!