Edited By Yakeen Kumar, Updated: 28 Jun, 2025 01:45 PM

30 जून से 7 जुलाई तक कजाकिस्तान में होने वाली विश्व बॉक्सिंग कप के लिए Federation of India ने टीम डिक्लेयर कर दी है। टीम में हरियाणा के 16 बॉक्सर शामिल हैं। इंडिया की महिला टीम में 10 बॉक्सरों में से 9 हरियाणा की हैं।
चंडीगढ़ : 30 जून से 7 जुलाई तक कजाकिस्तान में होने वाली विश्व बॉक्सिंग कप के लिए Federation of India ने टीम डिक्लेयर कर दी है। टीम में हरियाणा के 16 बॉक्सर शामिल हैं। इंडिया की महिला टीम में 10 बॉक्सरों में से 9 हरियाणा की हैं। ये बॉक्सर रोहतक की मीनाक्षी हुड्डा और मुस्कान और अनामिका, भिवानी की जैस्मिन लंबोरिया, नुपुर श्योराण, पूजा बोहरा और साक्षी ढांडा और चरखी दादरी की नीरज फौगाट और संजू शामिल हैं।
वहीं पुरुष टीम में भिवानी के बॉक्सर सचिन, चरखी दादरी के लक्ष्य चाहर और हिसार के नरेंद्र बेरवाल के अलावा मनीष राठौर, जुगनू, विशाल और सचिन हरियाणा के रहने वाले हैं। पुरूष और महिला वर्ग के 10 भारवर्ग में इंडिया टीम हिस्सा लेंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)