बिना परमिट की बसों की खैर नहीं, जिला जेल में ओपन एयर जिम शुरू

Edited By Punjab Kesari, Updated: 27 Mar, 2018 07:41 PM

without permit buses are warned open air gym in district jail

हरियाणा के परिवहन एंव जेल मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि फरीदाबाद में हरियाणा की पहली ओपन एयर जेल जल्दी ही बनाई जाएगी। वहीं फरीदाबाद सहित पूरे हरियाणा में चल रही बिना परमिट की बसों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री कृष्णलाल पंवार फरीदाबाद...

फरीदाबाद(देवेन्द्र कौशिक): हरियाणा के परिवहन एंव जेल मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि फरीदाबाद में हरियाणा की पहली ओपन एयर जेल जल्दी ही बनाई जाएगी। वहीं फरीदाबाद सहित पूरे हरियाणा में चल रही बिना परमिट की बसों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री कृष्णलाल पंवार फरीदाबाद की जिला जेल में 11 लाख रूपये की लागत से बनाई गए ओपन जिम का उदघाटन करने पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर जिला जेल सुप्रीटेंडंट अनिल कुमार ने उनका फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि दो पहले भी उन्होंने सडक पर खुद खडे होकर पांच घटें तक ऐसे अवैध बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई की थी, वे फरीदाबाद के एडीसी को भी इस बाबत आदेश देंगे कि कोई भी अवैध बस सड़कों पर चलते हुए नहीं दिखाई देनी चाहिए।

PunjabKesari

उन्होंने जेल सुप्रीटेंडंट को भी बधाई देते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली के लिए वे बधाई के पात्र है जिन्होंने अपने पर्यत्न से जेल में कैदियों के लिए पहले जिम बनाया और काफी सारी सुविधाएं जेल में मुहैया कराई हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!