उर्दू अकादमी के डायरेक्टर डॉ. नरेंद्र उपमन्यु ने राज्यपाल आर्य से की शिष्टाचार भेंट

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 16 Oct, 2018 04:48 PM

upmanu gives courtesy of governor arya

हरियाणा राज भवन चंडीगढ़ में आज हरियाणा उर्दू अकादमी के डायरेक्टर डॉ. नरेंद्र उपमन्यु ने महामहिम राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य से शिष्टाचार भेंट की।  इस दौरान उन्होंने अपनी मुलाकात में राज्यपाल....

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा राज भवन चंडीगढ़ में आज हरियाणा उर्दू अकादमी के डायरेक्टर डॉ. नरेंद्र उपमन्यु ने महामहिम राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य से शिष्टाचार भेंट की।  इस दौरान उन्होंने अपनी मुलाकात में राज्यपाल जी को बताया कि गत दो दशक के कार्यकाल में उन्हें जितने भी अवार्ड मिले हैं।  समस्त सम्मान अर्जित करते हुए अर्थ रूप में मिले तमाम धन को मुख्यमंत्री राहत कोष के अलावा फ्रीडम फाइटर एसोसिएशन व विभिन्न संस्थाओं को दान किया है। इसके साथ ही 2 दर्जन से ज्यादा किताबें लिखते हुए उनका विमोचन  राजभवन चंडीगढ़ मुख्यमंत्री निवास दिल्ली व चंडीगढ़ के अलावा प्रधानमंत्री निवास दिल्ली में कराया है।

 इस दौरान डॉक्टर उपमन्यु ने महामहिम राज्यपाल को हिंदुस्तान की महान हस्तियां तथा हरियाणा के प्रमुख तीर्थ स्थल दोनों किताबे भेट करके हरियाणा उर्दू अकादमी के 32 साला स्थापना उत्सव की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर अकादमी की ओर से पुष्प गुच्छ, मिठाई एवं आकर्षक स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान राज भवन चंडीगढ़ के सचिव श्री विजय सिंह दहिया, हरियाणा कला परिषद के वाइस चेयरमैन सुदेश शर्मा उपमन्यु, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के उप निदेशक सतीश मेहरा,उर्दू अकादमी के डायरेक्टर डॉo नरेंद्र कुमार उपमन्यु  के साथ उनके निजी सहायक पंडित लोकेश शर्मा, डॉo मोहम्मद मुस्तमीर, डॉo एमoकेoकेo स्कूल के मुख्य प्रशासक संजीव शर्मा, प्राचार्य डॉo मंजू सेतिया, जसबीर सिंह, उर्दू अकादमी परिवार के सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान किताबों में प्रकाशित साहित्य के बारे में तथा राज्यपाल महोदय को पानीपत में होने वाले महोत्सव मैं बतौर अध्यक्ष बुलाने हेतु निमंत्रण भी दिया।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने  हरियाणा उर्दू अकादमी के डायरेक्टर  डॉक्टर नरेंद्र कुमार उपमन्यु द्वारा लिखित एवं संपादित दो किताबों हरियाणा के प्रमुख तीर्थ स्थल एवं हिंदुस्तान की महान हस्तियां का चंडीगढ़ में अपने निवास पर विमोचन किया! इस दौरान डॉ नरेंद्र उपमन्यु शिक्षा मंत्री महोदय को उर्दू अकादमी के 32 साल के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अकादमी पूरे वर्ष हरियाणा में 32 बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करेगी! इस दौरान डॉo नरेंद्र उपमन्यु ने शिक्षा मंत्री को शाल ओढाकर व उर्दू अकादमी की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

गत 1 वर्ष में उर्दू अकादमी ने 14 राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर के मुशायरा और कवि सम्मेलनों का आयोजन करके मुख्यमंत्री महोदय और महामहिम राज्यपाल के अलावा हरियाणा के कई मंत्रियों को चंडीगढ़, पंचकूला,पानीपत, जींद दिल्ली आदि कार्यक्रमों में आमंत्रित कर बुला सम्मानित कर चुके हैं। इस दौरान श्रीकृष्ण गौशाला अंबाला के प्रमुख गोपाल दास जी महाराज, डॉ एम.के.के. स्कूल के डायरेक्टर आरo एलo सैनी, पंडित सार्थक सारथी शर्मा, विकास मनमोहन सक्सैना, राजेंद्र सिंह, संदीप शर्मा, विक्रम अरोड़ा,प्रमोद कुमार सक्सेना आदि उपस्थित थे । 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!