Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Feb, 2025 10:06 PM

कबड्डी खिलाडी ने अपनी छाती पर हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी का टैटू खुदवाया सीएम ने दिया खिलाडी को आर्शीवाद दिया। युवक आज हिसार के सुशील भवन में सीएम से मिलने के लिए पहुंचा था, जहां सीएम ने उसे चंडीगढ आने का न्योता दिया।
हिसार (विनोद सैनी) : हिसार के उकलाना से कबड्डी खिलाडी सोनू कुंडू ने अपनी छाती पर हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी का टैटू खुदवाया सीएम ने दिया खिलाडी को आर्शीवाद दिया। युवक आज हिसार के सुशील भवन में सीएम से मिलने के लिए पहुंचा था, जहां सीएम ने उसे चंडीगढ आने का न्योता दिया।
सीएम सैनी हिसार में मेयर पद के प्रत्याशी प्रवीन पोपली के नामांकन के लिए पहुचे थे। जब नायाब सैनी दूसरे कार्यक्रम में जाने लगे तो इसी बीच रास्ते में कबडडी खिलाड़ी सोनू कुंडू ने अपनी कमीज उतारकर टैटू सीएम सैनी को दिखाई। युवक ने अपनी छाती पर सीएम सैनी का टैटू गुदवाया हुआ था। सीएम भी यह देखकर खुश हुए और युवक से कहा कि आपसे फिर से बाद में मिलेंगें है, चुनाव के बाद चंडीगढ आकर आराम से मिलना।
उकलाना के रहने वाले कबड्डी खिलाडी सोनू कूंडू ने बताया कि वह सीएम को फोटो दिखाने के लिए आया था जो कि वे अच्छे से मिले है। उन्होंने कहा कि नायाब सिंह सैनी सबके दिल में बसते हैं। सोनू ने अपने छाती पर टैटू बनाया इसलिए बनवाया है क्योंकि हरियाणा के सबसे लोकप्रिय और खुशमिजाज सीएम हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)