सीएम सैनी का अनोखा फैन, छाती पर गुदवाया टैटू...मुख्यमंत्री ने दिया चंडीगढ आने का न्योता

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Feb, 2025 10:06 PM

unique fan of cm saini got tattooed on his chest chief minister invited

कबड्डी खिलाडी ने अपनी छाती पर हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी का टैटू खुदवाया सीएम ने दिया खिलाडी को आर्शीवाद दिया। युवक आज हिसार के सुशील भवन में सीएम से मिलने के लिए पहुंचा था, जहां सीएम ने उसे चंडीगढ आने का न्योता दिया।

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार के उकलाना से कबड्डी खिलाडी सोनू कुंडू ने अपनी छाती पर हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी का टैटू खुदवाया सीएम ने दिया खिलाडी को आर्शीवाद दिया। युवक आज हिसार के सुशील भवन में सीएम से मिलने के लिए पहुंचा था, जहां सीएम ने उसे चंडीगढ आने का न्योता दिया। 

सीएम सैनी हिसार में मेयर पद के प्रत्याशी प्रवीन पोपली के नामांकन के लिए पहुचे थे। जब नायाब सैनी दूसरे कार्यक्रम में जाने लगे तो इसी बीच रास्ते में कबडडी खिलाड़ी सोनू कुंडू ने अपनी कमीज उतारकर टैटू सीएम सैनी को दिखाई। युवक ने अपनी छाती पर सीएम सैनी का टैटू गुदवाया हुआ था। सीएम भी यह देखकर खुश हुए और युवक से कहा कि आपसे फिर से बाद में मिलेंगें है, चुनाव के बाद चंडीगढ आकर आराम से मिलना।

PunjabKesari

उकलाना के रहने वाले कबड्डी खिलाडी सोनू कूंडू ने बताया कि वह सीएम को फोटो दिखाने के लिए आया था जो कि वे अच्छे से मिले है। उन्होंने कहा कि नायाब सिंह सैनी सबके दिल में बसते हैं। सोनू ने अपने छाती पर टैटू बनाया इसलिए बनवाया है क्योंकि हरियाणा के सबसे लोकप्रिय और खुशमिजाज सीएम हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!