शॉर्ट सर्किट के कारण झुग्गी बस्ती में लगी आग, 3 आशियाने जलकर खाक

Edited By Manisha rana, Updated: 05 Feb, 2021 03:26 PM

slum fire houses burnt to ashes

गुड़गांव से सटे बादशाहपुर में एक झुग्गी बस्ती में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप पकड़ लिया। शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण तीन झुग्गियां जलकर खाक हो गई, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है...

गुड़गांव (ब्यूरो) : गुड़गांव से सटे बादशाहपुर में एक झुग्गी बस्ती में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप पकड़ लिया। शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण तीन झुग्गियां जलकर खाक हो गई, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आगजनी की घटना में उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले निवासी एक परिवार के सात लाख रुपए और दूसरे परिवार के 40 हजार रुपए बुरी तरह झुलस गए हैं। जबकि ज्यादातर नोट जलकर खाक हो गए हैं । मिघिलेश कुमार और रामसुमेर के 7 लाख रासनेही रायबरेली के 40 हजार रुपए जल गए। दोनों ही फूलों के खेत में काम करने वाले बताए जाते हैं, जो खेती में मजदूसे करके अपने दस सदस्यीय परिवार का भरण पोषण करते हैं।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग को लेकर एफआई आर दर्ज करा दी गई है। पॉलीथिन की इन झुग्गियों का निर्माणबिजली लाईन के नीचे किया गया है जिसमें शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी किसी झुग्गी पर गिरी और आग लग गई। बादशाहपुर के जेल रोड पर बनी झुग्गियों में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण दो परिवारों की झुग्गियां जलकर राख हो गई। इन झुग्ग्यों में मजदूरों ने अपनी कई सालों की मेहनत की जमा पूंजी जमाकर रखा था। जो आगजनी की घटना में जल गए इससे इन मजदूरों के परिवार सदमे में हैं। उक्त परिवार ने बादशाहपुर थाने में एफ आई आर भी दर्ज करा दी है। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। उनका कहना है कि लॉकडाउन हो जाने की वजह से उनका काफी घाटा हो गया था और फूल बोने के लिए काफी पैसा उधार लिया था। लेकिन अचानक की आग ने उन्हें बर्बाद कर दिया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!