एस.वाई.एल. के लिए 18 को हरियाणा बंद : अभय

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 08 Aug, 2018 08:46 AM

s y l 18 closed for haryana

एस.वाई.एल. के पानी की लड़ाई को लेकर भिवानी में सम्पन्न हुए इनैलो-बसपा के जेल भरो आंदोलन के बाद अब गठबंधन ने 18 अगस्त को हरियाणा बंद का आह्वान कर दिया है। इनैलो-बसपा गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन....

अम्बाला(ब्यूरो): एस.वाई.एल. के पानी की लड़ाई को लेकर भिवानी में सम्पन्न हुए इनैलो-बसपा के जेल भरो आंदोलन के बाद अब गठबंधन ने 18 अगस्त को हरियाणा बंद का आह्वान कर दिया है। इनैलो-बसपा गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को गोतरा पैलेस में हुआ, जहां पार्टी के नेताओं और जलयुद्ध नायक नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से इस बंद को ऐतिहासिक बनाने की अपील की। आगामी 7 दिनों में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला 22 जिलों में जाकर कार्यकर्ता सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। इसी कड़ी में आज अम्बाला के कार्यकर्ताओं को भी इनैलो-बसपा नेताओं ने संबोधित कर हरियाणा बंद को लेकर ड्यूटियां लगाई। 

नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि एस.वाई.एल. का पानी लाना हमारी प्राथमिकता है क्योंकि इस नहर का पानी लाना कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि मानव सभ्यता को बचाने का सवाल है। उन्होंने कहा कि अगर 18 अगस्त के बाद भी भा.ज.पा. एस.वाई.एल. को लेकर कुछ नहीं करती तो और बड़ा आंदोलन करने के लिए आप तैयार हो या नहीं। इस पर पंडाल में मौजूद कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर अभय चौटाला को विश्वास दिलाया और नारे लगाए कि अभय चौटाला तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं। इस अवसर पर बसपा प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती, इनैलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, बसपा प्रदेश प्रभारी गुरमुख, बसपा प्रदेश महासचिव नरेश सारन, इनैलो जिलाध्यक्ष शीशपाल जंधेड़ी, बसपा जिलाध्यक्ष करनैल सिंह नगला ने भी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। 

कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजबीर, स्टेट कार्यकारिणी सदस्य मक्खन सिंह लबाना, जगमाल सिंह, शम्मी सोंडा, किरपाल सिंह अरोड़ा, लाली भानोखेड़ी, हलका प्रधान रामकुमार बटरोहन, अवतार शेरगिल, भूप गुज्जर, पंकज भारद्वाज, सूरज जिंदल, नवीन अग्रवाल, युवा जिला प्रधान अमरिन्दर सिंह सौंटा, हरपाल सिंह कंबोज, बसपा के वरिष्ठ नेता जिला प्रभारी डा. बलबीर सिंह, अजमेर सिंह, कर्मबीर सेगता, मलकीत, राजा राम, आशा पठानिया, जरनैल, पवन कुमार, जगतार सिंह, हरमेश, अनिल जंधेड़ी, प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी, दलबीर पूनिया, संदीप राणा, राजेंद्र बावा, ओंकार सिंह, दिलबाग दानीपुर, सोमनाथ बोह, जगबीर थम्बड़, जसविंद्र सिंह, सकरोहो, राजेश सैनी, दविंद्र सैनी, महिला जिला प्रधान सर्वजीत कौर, लक्की नगोली, लाली, विकास सोनकर, रवींद्र, नवीन, हरि, इकबाल बाजवा, करनैल खनामाजरा, रुपिंद्र, अमरीक, तेजपाल शर्मा, इंद्रजीत बलाना, रणदीप चहल व अनिल खटकड़ सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!