अब हरियाणा के इस जिला में प्रवेश कर पाना आसान नहीं होगा, पुलिस ने सभी बॉर्डराें पर बढ़ाई सख्ती

Edited By vinod kumar, Updated: 02 May, 2020 01:13 PM

now it will not be easy to enter this district of haryana

अब हरियाणा के पंचकूला जिला में प्रवेश कर पाना आसान नहीं होगा। जिला पुलिस प्रशासन ने चंडीगढ़ और मोहाली से लगते सभी बॉर्डराें पर सख्ती बढ़ा दी है। इसके लिए पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा द्वारा बॉर्डर एरिया का दौरा कर नाके पर जवानों को आदेश दे दिए गए हैं।...

पंचकूला(उमंग): अब हरियाणा के पंचकूला जिला में प्रवेश कर पाना आसान नहीं होगा। जिला पुलिस प्रशासन ने चंडीगढ़ और मोहाली से लगते सभी बॉर्डराें पर सख्ती बढ़ा दी है। इसके लिए पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा द्वारा बॉर्डर एरिया का दौरा कर नाके पर जवानों को आदेश दे दिए गए हैं। पंचकूला वासियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए प्रशासन अब और सख्त हो गया है।

डीसीपी मोहित हांडा ने बॉर्डर पर तैनात पुलिस अधिकारियों को रिस्ट्रिक्टेड एंट्री के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बेवजह किसी भी व्यक्ति की जिले में एंट्री नहीं होनी चाहिए। यदि आदेश की अवहेलना हुई तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने पुलिस जवानों की ड्यूटी के दौरान अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया।

बता दें कि ट्राइसिटी में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों के कारण पंचकूला से लगते चंडीगढ़ और मोहाली के सभी बॉर्डरों पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस के सहयोग से पंचकूला हेल्थ विभाग की टीम चंडीगढ़ की तरफ से आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग कर रही है। जिला में प्रवेश करने वाली गाड़ी का नंबर और गाड़ी चालक कहां से आया व अन्य कई तरह की जानकारी भी उनसे प्राप्त करके नोट की जा रही हैं। 

इसके अलावा पंचकूला से लगते चंडीगढ़ व मोहाली बॉर्डर पर पंचकूला नगर निगम विभाग के द्वारा सैनिटाइजिंग का काम भी किया जा रहा है। सभी वाहन काे सैनिटाइज करने के बाद ही आने दिया जा रहा है। गाैरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में चंडीगढ़ की बापू धाम कॉलोनी व मोहाली में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर पंचकूला पुलिस और हरियाणा स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद हो गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!