हड़ताल पर चला सरकार का हंटर, 87 ANM कर्मचारी बर्खास्त (VIDEO)

Edited By Deepak Paul, Updated: 09 Sep, 2018 02:37 PM

जींद में MPHW की हड़ताल कर्मियों पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने पिछले 13 दिनों से नागरिक हस्पताल में धरना दे रहे 87 ANM कर्मचारियों को सरकार द्वारा बर्खास्त कर दिया है। इन सभी पर एस्मा के तहत कार्रवाई की गई है। बता दें सरकार ने सभी...

जींद(विजेंद्र कुमार): जींद में MPHW की हड़ताल कर्मियों पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने पिछले 13 दिनों से नागरिक हस्पताल में धरना दे रहे 87 ANM कर्मचारियों को सरकार द्वारा बर्खास्त कर दिया है। इन सभी पर एस्मा के तहत कार्रवाई की गई है। बता दें सरकार ने सभी कर्मचारियों को 24 घंटे में ड्यूटी पर लोटने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं लौटे जिसके चलते सरकार ने कार्रवाई के तहत इन्हें बर्खास्त कर दिया, 

बर्खास्त किे गए कर्मी 
अनीता ऐंचरा कलां, रोशनी ऐंचरा खुर्द, सरोज हरीगढ़, सुदेश सिंघपुरा, गीता सिंघाना, सुनीता मलिकपुर, सुषमा पाजूखुर्द, सोनिया मुआना, गीता देवी डिडवाड़ा, शीला बरटा, सत्यवती सुलेहड़ा, कांता धनौरी, कविता पीपलथा, गंगा भाणा, सुनीता फुलियां कलां, सोनिया खरल, प्रोमिला अंबरसर, दर्शना हमीरगढ़, पूनम नरवाना, कृष्णा नरवाना, सुनीता कालवा, मीना खरकगागर, रितु बूढ़ाखेड़ा, सुशीला भुरायण, गीता रिटौली, कमलेश मोरखी, सुनीता भंभेवा, बीरमति लुदाना, निशा सिवानामाल, मुन्नी सिवाहा, मूर्ति देवी पेगां , शीला कसूहन, सरोजबाला घोघड़िया, गीता बड़ौदा, शीला देवी खटकड़, सुनील कुचराना खुर्द, मंजू रूपगढ़, बिमला अमरहेड़ी, सीमा खोखरी, सुषमा निर्जन, संतोष शाहपुर, सुदेश जैजैवंती, प्रमिला करेला, शीला खरैंटी,

उषा मालवी, पुष्पा शादीपुर, सुमन किलाजफरगढ़, पूनम पौली, फूलपत्ती अकालगढ़, मुकेश जुलाना, लक्ष्मी जुलाना, सीता काकड़ौद, सरोज मंगलपुर, लक्की दुर्जनपुर, दर्शना उचाना खुर्द, कृष्णा सुरबरा, राजेश करसिंधु, परवेश थुआ, अनीता संडील, सरोज मांडी कलां, पिंकी छात्तर, पूनम छात्तर, सुनीता उचाना, सुनीता खापड़, सुनीता पालवां, सुमित्रा बुडायन, उषा हथो, संतोष लोधर, सुनीता सिंघवाल, उषा ढाकल, रमेश कुमारी डूमरखां कलां, रीटा डूमरखां कलां, सुनीता सुदकैन, उषा काब्रच्छा, पूनम सफाखेड़ी, शक्ति घसोकलां, उषा बडनपुर, रेखा खरकरामजी, सुनीता रामराय, जगवंती राजपुरा, कमलेश ईगराह, शीला घिमाणा, रीना दरियावाला, सुनीता जाजवान, सुमित करसोला, इंदु ईक्कस शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!