MLA घनश्याम दास अरोड़ा के गनमैन की पीजीआई में मौत, दोस्त ने मारी थी गोली

Edited By Shivam, Updated: 30 Jul, 2018 08:06 PM

mla ghanshyam das arora gunman died in pgi chandigarh

यमुनानगर के एमएलए घनश्याम दास अरोड़ा के गनमैन की मौत हो गई, जिसका इलाज गोली लगने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था। बता दें कि गनमैन पुनीत को उसी के दोस्त ने इसी माह की एक तारीख को गोली मारी थी। घटना के वक्त बीमार होने की वजह से...

यमुनानगर(सुमित): यमुनानगर के एमएलए घनश्याम दास अरोड़ा के गनमैन की मौत हो गई, जिसका इलाज गोली लगने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था। बता दें कि गनमैन पुनीत को उसी के दोस्त ने इसी माह की एक तारीख को गोली मारी थी। घटना के वक्त बीमार होने की वजह से पुनीत छुट्टी पर था, और अपने घर पर ही रह रहा था।

PunjabKesari

भाजपा विधायक के गनमैन को उसी की रिवॉल्वर से दोस्त ने मारी गोली, PGI रेफर

गौरतलब है कि एक जुलाई को शाम बूडिय़ा चुंगी स्थित रिंकू ढाबे पर जगाधरी की गांधी कालोनी का रहने वाला गनमैन पुनीत मौजूद था। जो 15 दिनों की छुट्टी पर आया था। घटना के बाद घायल अवस्था में पुनीत ने पुलिस को बताया था कि रविवार को वह अपने दोस्त के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान उसके दोस्त ने गर्दन पर गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे पी.जी.आई. रेफर कर दिया गया। गोली गर्दन में फंसी हुई थी, जिससे पुनीत की हालत गंभीर थी, जिसकी आज मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में सैक्टर 15 के प्रिंस को हिरासत में भी ले लिया था।

PunjabKesari

गन मैन पुनीत के घर में चोरी, कल ही दोस्त ने मारी थी गोली

घटना के दूसरे ही दिन हुई थी पुनीत के घर में चोरी
पुनीत को लगने से हालत गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जिसके साथ उसका पूरा परिवार चंडीगढ़ गया हुआ था। घर खाली होने के कारण घटना के ठीक दूसरे दिन ही पुनीत के घर में चोरों ने धावा बोल दिया। जहां से दस हज़ार कैश और पांच तोले सोना, व अन्य कीमती सामान चोरी हुआ था। वहीं पुनीत के घरवालों ने पुनीत पर हुए हमले के बाद घर में हुई चोरी के पीछे इसे हमलावरों का हाथ होना बताया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!