रिहाई की मांग को लेकर किसानों और प्रशासन की बैठक बेनतीजा, धरना शुरू

Edited By Shivam, Updated: 17 Jul, 2021 06:23 PM

meeting of farmers and administration failed in sirsa

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की गाड़ी पर हुए हमले के मामले को लेकर आज प्रशासन और किसानों के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही है।

सिरसा (सतनाम सिंह): डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की गाड़ी पर हुए हमले के मामले को लेकर आज प्रशासन और किसानों के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही है। इस बैठक में किसान नेता राकेश टिकैत, जगजीत सिंह दलेवाल, बलदेव सिंह सिरसा सहित अनेक किसान नेता मौजूद थे। बेनतीजा बैठक के बाद किसानों ने लघु सचिवालय के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। 

बेनतीजा बैठक के बाद राकेश टिकैत, जगजीत सिंह दलेवाल और बलदेव सिंह सिरसा ने संयुक्त रूप से कहा कि किसी ने अपनी आदमी भेजकर पत्थरबाजी करवाई गई है। प्रशासन गाड़ी के टूटे शीशे तो वीडियो में दिखा रहा है, लेकिन शीशे तोड़ते हुए कोई नहीं दिख रहा। उन्होंने कहा कि अब पक्के मोर्चे लगाए जाएंगे। एक मोर्चा सिरसा में सही। उन्होंने कहा कि दिल्ली मोर्चा की तरह सिरसा में भी मोर्चा लगेगा। यह आंदोलन का हिस्सा है। 

उन्होंने कहा कि किसानों पर राजद्रोह का मामला बनता ही नही। इसलिए मामले को रद्द करते हुए गिरफ्तार किसानों को रिहा किया जाए। प्रशासन की ओर से जांच के लिए एसआईटी बनाने की बात भी रखी गई लेकिन किसानों ने अस्वीकार कर दी। अब सभी किसान शहीद भगत सिंह स्टेडियम स्थित पक्का मोर्चा पर जाकर आगामी रणनीति बनाएंगे। 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!