Edited By Isha, Updated: 01 Aug, 2024 03:06 PM

हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार गन्ने की फसल का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए सहकारी चीनी मिल कैथल के प्रबन्ध निदेशक वकील अहमद ने बताया
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार गन्ने की फसल का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए सहकारी चीनी मिल कैथल के प्रबन्ध निदेशक वकील अहमद ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार किसानों द्वारा गन्ने की फसल का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार गन्ने की फसल का सर्वे व बोन्डिग इत्यादि का कार्य पूर्ण रूप से मेरी फ सल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत कराने के उपरान्त ही शुगर मिलों द्वारा गन्ने की खरीद की जायेगी। जैसा कि हरियाणा सरकार द्वारा अन्य फ सलों की खरीद भी केवल पंजीकृत क्षेत्रफ ल के आधार पर की जाती है।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि किसानों द्वारा गन्ने की पूरी फसल को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 5 अगस्त तक पंजीकृत करवाना अत्यन्त आवश्यक है अन्यथा गन्ने की फसल को पोर्टल पर पंजीकृत न करवाने की स्थिति में शुगर मिल्ज द्वारा गन्ने की फसल की खरीद करना संभव नही हो पायेगा।