हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, महेंद्रगढ़ की मनीषा ने हासिल किए 499 अंक

Edited By vinod kumar, Updated: 21 Jul, 2020 07:16 PM

haryana board released 12th result

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। 2 लाख 12 हजार 692 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, इनमें से 1 लाख 70 हजार 881 यानि 80.34 फीसदी पास हुए हैं। 32 हजार 361 फीसदी छात्रों की कंपार्टमेंट आई है जो कुल रिजल्ट का 15.21...

भिवानी (अशोक): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। 2 लाख 12 हजार 692 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, इनमें से 1 लाख 70 हजार 881 यानि 80.34 फीसदी पास हुए हैं। 32 हजार 361 फीसदी छात्रों की कंपार्टमेंट आई है जो कुल रिजल्ट का 15.21 फीसदी है। 9 हजार 451 छात्र फेल हुए हैं जो कुल रिजल्ट का 4.44 फीसदी है। 

तीनों संकायों में ये रहे प्रथम
1. कला संकाय में मनीषा पुत्री मनोज कुमार महेंद्रगढ़ 500 में से 499 अंक लेकर प्रथम।
2. वाणिज्य में पुष्पा पुत्री जोरा सिंह कैथल और संयम पुत्र हरदीप भैयाणा फतेहाबाद 500 में 498 अंक लेकर प्रथम रहे।  
3. साइंस में भावना पुत्री विजेंद्र कुमार रेवाड़ी 500 में 496 अंक लेकर प्रथम रही। 

हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2020 में संचालित सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा का परिणाम 80.34 फीसदी रहा है तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 64.83 फीसदी रहा है। परीक्षार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत बोर्ड द्वारा प्रमाण-पत्र व रिजल्ट डिजीटल लॉकर में सुरक्षित रखने का निर्णय लिया गया है, जिसे आवश्यकतानुसार बोर्ड की वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकेगा। इससे परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में परेशानी नहीं होगी।
 
इस परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से बताया कि परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि शैक्षिक परीक्षा में 86.30 प्रतिशत कामयाब लड़कियों की तुलना में 75.06 प्रतिशत ही लडक़े सफलता प्राप्त कर सके हैं। इस प्रकार लड़कियों ने लडक़ों से 11.24 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता देकर बढ़त हासिल की है।

PunjabKesari, haryana

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में कला संकाय में मनीषा पुत्री मनोज कुमार महेन्द्रगढ़ की छात्रा ने 500 में से 499 अंक अर्जित करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान पर मोनिका पुत्री अजय कुमार हिसार एवं अमनदीप कौर पुत्री पाल सिंह सिरसा ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए तथा तृतीय स्थान वर्षा पुत्री आजाद सिंह रेवाड़ी ने 500 में से 495 अंक प्राप्त किए। 

PunjabKesari, haryana

वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पुष्पा पुत्री जोरा सिंह कैथल एवं संयम पुत्र हरदीप भैयाणा फतेहाबाद ने 500 में से 498 अंक प्राप्त किए। द्वितीय स्थान अंशु पुत्री विरेन्द्र कुमार हिसार एवं मुस्कान पुत्री सुरेन्द्र जीन्द ने 500 में से 496 अंक प्राप्त किए। तृतीय स्थान पर जसप्रीत सिंह पुत्र अत्तर सिंह कुरूक्षेत्र, विशाखा पुत्री विरेन्द्र जीन्द, बबीता पुत्री लक्ष्मी नारायण रेवाड़ी एवं सिमरण पुत्री किशोरी लाल फतेहाबाद ने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं।

PunjabKesari, haryana

विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर रेवाड़ी के बोडिया कमालपुर की भावना यादव पुत्री बिजेन्द्र कुमार 500 में से 496 अंक प्राप्त किए। द्वितीय स्थान पर अमित पुत्र गंगा राम भिवानी, मोनू कुमारी पुत्री रामचन्द्र, प्रज्ञा चरखी दादरी, श्रुतिका पुत्री जगमेन्द्र कुरूक्षेत्र एवं काजल पुत्री मुकेश झज्जर ने 500 में से 495 अंक प्राप्त किए। तृतीय स्थान पर मुस्कान पुत्री सुनील चरखी दादरी, सचिन पुत्र कुलदीप शर्मा कैथल, संजू पुत्री चन्दन सिंह पलवल, मन्दीप कोडान पुत्र सतीश कुमार झज्जर एवं स्वेता रानी पुत्री सत्यवीर सिंह भिवानी ने 500 में से 494 अंक प्राप्त किए।

PunjabKesari, HARYANA

अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में 2,12,693 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1,70,881 उत्तीर्ण हुए एवं 32,361 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है कम्पार्टमेंट की प्रतिशतता 15.21 रही तथा 9,451 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे हैं अनुत्तीर्ण की प्रतिशतता 04.44 रही।  इस परीक्षा में 1,12,816 छात्र बैठे थे, जिनमें 84,685 पास हुए तथा 99,877 प्रविष्ठ छात्राओं में से 86,196 पास हुई। 
 

PunjabKesari, haryana

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!