कोरोना वायरस सीधे चमगादड़ से नही फैलताः डॉक्टर चौधरी

Edited By Isha, Updated: 07 Feb, 2020 05:55 PM

corona virus does not spread directly from bats dr dhruv chaudhary

कोरोना वायरस चमगादड़ में पाया गया है लेकिन ये वायरस सीधे इंसान में नही आता। ये कहना पीजीआईएमएस के प्रोफ़ेसर ध्रुव चौधरी का है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि चमगादड़ो से घबराने...

रोहतक (दीपक) : कोरोना वायरस चमगादड़ में पाया गया है लेकिन ये वायरस सीधे इंसान में नही आता। ये कहना पीजीआईएमएस के प्रोफ़ेसर ध्रुव चौधरी का है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि चमगादड़ो से घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि चमगाड़ के बीमार होने पर ही ये एक दूसरे में ये वायरस फैलता है। गौरतलब है कि रोहतक के पर्यटक केंद्र तिलयार के पेड़ों पर लाखों चमगादड़ लटके है और वहाँ पर हर रोज हजारों सैलानी घूमने जाते है।

चाइना में फैले भयानक व जानलेवा वायरस कोरोना के प्रति लोगों की धारणा बनती जा रही है कि ये वायरस चमगादड़ ओर सांप से फैलता है ओर ये बात डॉक्टरों ने भी मान ली है कि कोरोना वायरस के लक्षण चमगादड़ में पाए गए है। लेकिन पीजीआईएमएस के प्रोफ़ेसर ध्रुव चौधरी ने इस मिथ्या पर विराम लगाते हुए कहा है कि चमगादड़ में कोरोना वायरस के लक्षण जरूर है लेकिन सभी चमगादड़ कोरोना वायरस नहीं फैलाते। उन्होंने कहा कि ये वायरस बीमार चमगादड़ से दूसरे पशु पक्षियों में फैलता है जिसके बाद ये वायरस इंसान में जाता है।

PunjabKesari

रोहतक के पर्यटक केंद्र तिलयार के पेड़ों पर लटकें हैं लाखों चमगादड़
ऐसे उन्होंने इसलिए कहा कि रोहतक के पर्यटक केंद्र तिलयार के पेड़ों पर लाखों चमगादड़ लटके हुए है और धीरे धीरे लोगों में ये धारणा बनती जा रही है कि कही यहाँ भी चमगादड़ों की वजह से कोरोना वायरस न फैल जाए। डॉ ध्रुव चौधरी का कहना है कि तिलयार पर कई वर्षों से चमगादड़ो का जमावड़ा है लेकिन इनसे कोई बीमारी नही फैली। उन्हीने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नही है। गौरतलब है कि रोहतक में भी कोरोना वायरस का एक सन्दिग्ध मिला है जो चाइना से आया जिसे डॉ ध्रुव चौधरी के नेतृत्व में पीजीआई में भर्ती किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!