प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल पूरे  होने पर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 12 Jun, 2025 04:53 PM

exhibition inaugurated on completion of 11 years of modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज लघु सचिवालय परिसर के भूतल पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से एक प्रदर्शनी आयोजित की गई।

गुरुग्राम,(ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज लघु सचिवालय परिसर के भूतल पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से एक प्रदर्शनी आयोजित की गई। भाजपा प्रदेश महासचिव डा. अर्चना गुप्ता ने इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।


महासचिव डा. अर्चना गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई, 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। उसके बाद से लगातार तीसरी बार केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी व उसके सहयोगी दलों की सरकार बनी है। जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। अपनी जनसेवा की भावना कर बदौलत श्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं  अपितु दुनिया के आज सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। अपने 11 साल के सफल शासनकाल में प्रधानमंत्री ने ना केवल देश का ढांचागत विकास करवाया है, बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था को भी नई ऊंचाइयां प्रदान की है। भारत आने वाले दिनों में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शञ्चित बनने जा रहा है।

 


भाजपा प्रदेश महासचिव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से यह साबित हो गया है कि हमारा देश आज सुरक्षित हाथों में है और कोई भी इसकी ओर आंख उठाकर देखने की हिमाकत करेगा तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा। देश में शिक्षा के लिए नए उच्च स्तरीय संस्थान स्थापित किए गए हैं। सड़कों, रेलवे व हवाई अड्डों  का आधुनिकीकरण किया गया है। ट्रांसपोर्ट के लिहाज से देश में बड़ी चौड़ी सड़कों का  जाल बिछाया जा रहा है। रेलवे नेटवर्क को केंद्र सरकार कश्मीर की वादियों तक ले गई है।

 


इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, भाजपा के बल्लभगढ़ जिला  प्रभारी कमल यादव, सीएसआर ट्रस्ट के  पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी, मनीष यादव, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष उषा प्रियदर्शिनी आदि मौजूद रहे। कल 13 जून को यही प्रदर्शनी मानेसर एसडीएम कार्यालय में लगाई जाएगी। जिसका शुभारंभ  हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम करेंगे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!