Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 13 Jan, 2025 08:04 PM
मेयर प्रत्याशी डा. इंद्रजीत यादव की चर्चा क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में सबसे आगे हो रही है। इसी बीच उनके द्वारा किए जाने वाले महादान क्षेत्र में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
गुड़गांव, (ब्यूरो): मेयर प्रत्याशी डा. इंद्रजीत यादव की चर्चा क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में सबसे आगे हो रही है। इसी बीच उनके द्वारा किए जाने वाले महादान क्षेत्र में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डा. इंद्रजीत यादव ने बाबा न्यारमदास गौशाला के वार्षिक कार्यक्रम में शामिल हुई और 21 लाख रूपए के साथ 2 टन गुड़ गायों को खिलाने के लिए दान में दिया। डा. इंद्रजीत यादव ने इसी तरह ही पिछले वर्ष में महादान स्वरूप बागा न्यारमदास गौशाला को 21 लाख रूपए के साथ 2 टन गुड़ दान में दिया था। डा. इंद्रजीत यादव के इन कार्यों की क्षेत्र के लोग खूब सराहना कर रहे हैं।
यह कार्यक्रम गौशाला के प्रधान शेर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मौके पर मानेसर, नखरोला, नवादा, नाहरपुर, नैनवाल, राम नगर की ढाणी की समस्त सरदारी ने एकजुटता दिखाते हुए डा. इंद्रजीत यादव का भव्य स्वागत किया। मानेसर क्षेत्र की सरदारी ने डा. इंद्रजीत यादव का भव्य स्वागत करते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में डा. इंद्रजीत यादव की पहचान क्षेत्र के लोगों को तीर्थ यात्राएं कराने, स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने, गरीब कन्याओं का विवाह कराने, गायों की सेवा के लिए क्षेत्र के सभी गौ शालाओं में, मंदिरों में पहुंचकर महादान करने, अपने निजी कोष से अन्य सैकड़ों ऐसे कार्य करने को लेकर है जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। डा. इंद्रजीत यादव क्षेत्र की सबसे अधिक शिक्षित उम्मीदवार है, जो बेबाकी से क्षेत्र के मुद्दे भी उठाती है।
ऐसे उम्मीदवार के साथ सबको एकजुट होकर रहना चाहिए। इस मौके पर डा. इंद्रजीत यादव ने क्षेत्र के सभी लोगों को गायों की सेवा को लेकर प्रेरित किया और गायों कीर सेवा के लिए ज्यादा से ज्यादा दान करने का आहवान भी किया। डा. इंद्रजीत यादव ने कहा कि जिस तरह की एकजुटता सभी लोग दिखा रहे हैं उससे साफ है कि आगामी होने वाले चुनाव में क्षेत्र की जनता और एकजुटता की जीत तय हैं। मुझे अगर मेयर बनने का सौभग्य मिला तो मै एक वादा जरुर पूरा करुंगी वह वादा है गायों की सेवा को लेकर सभी गौ शालाओं में पशु अस्पताल खोलने का। उसके पहले मै अपने निजी कोष से जल्द ही एक पशु अस्पताल की शुरुआत करने का प्रयास करुंगी जिससे क्षेत्र में घायल होने वाली गायों का उपचार कराने में सफलता मिल सके।