Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 16 May, 2025 12:43 PM

सेक्टर-62 स्थित द हैरिटेज स्कूल की छात्रा आदिश्री यादव ने सीबीएसई की दसवीं कक्षा 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल ही नहीं बल्कि अपने शिक्षकों व माता-पिता का नाम भी रोशन किया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-62 स्थित द हैरिटेज स्कूल की छात्रा आदिश्री यादव ने सीबीएसई की दसवीं कक्षा 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल ही नहीं बल्कि अपने शिक्षकों व माता-पिता का नाम भी रोशन किया है। पिता नरेंद्र यादव ने अपनी बेटी की उपलब्धि पर बताया कि आदिश्री शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही है। पढ़ाई को लेकर उसके जुनून और मेहनत ने उसे ये सफलता दिलाई है।
उन्हें अपनी बेटी की सफलता पर गर्व है। वहीं आदिश्री ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों द्वारा दी गई शिक्षा और अभिभावको के सहयोग को दिया। उन्होने कहा कि सीबीएसई की दसवीं कक्षा का परिणाम उनके मेहनत के अनुरूप है। उनका अगला लक्ष्य 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक स्कोर करने का है। जिसके लिए ग्यारहवीं कक्षा से ही तैयारी शुरू करनी है।