बाल यौन उत्पीडऩ को रोकने के कदम उठाएगा शिक्षा विभाग : खंडेलवाल

Edited By Punjab Kesari, Updated: 24 Nov, 2017 02:26 PM

khandelwal will take steps to stop child sexual harassment

हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. के.के. खंडेलवाल ने कहा कि हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बच्चों को यौन उत्पीडऩ जैसे मामलों से बचाने के लिए की गई पहल पर आयोग के साथ कदम से कदम चलाकर...

चंडीगढ़(ब्यूरो):हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. के.के. खंडेलवाल ने कहा कि हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बच्चों को यौन उत्पीडऩ जैसे मामलों से बचाने के लिए की गई पहल पर आयोग के साथ कदम से कदम चलाकर चलेगा। इस कार्यक्रम को 4 जिलों की बजाय पूरे प्रदेश में लागू करने के लिए यदि कोई वित्तीय आवश्यकता होगी तो इसे शिक्षा विभाग से उपलब्ध करवा दिया जाएगा। खंडेलवाल आज हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग व सेव द चाइल्ड, पंजाब व हरियाणा राज्य प्रोग्राम कार्यालयों द्वारा संयुक्त रूप से बाल यौन उत्पीडऩ पर ई-मॉड्यूल और पोक्सो अधिनियम, 2012 के अंतर्गत आयोजित ‘सतर्क मैं, सुरक्षित मैं’ कार्यक्रम का शुभारंभ करने उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।  

उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा जो पोस्टर बनाया गया है, इस पोस्टर को सरकार द्वारा छपवाया जाएगा और पहले चरण के दौरान प्रदेश के लगभग 12,000 सरकारी स्कूलों में इस पोस्टर को भिजवाया जाएगा जबकि दूसरे चरण के दौरान प्रदेश के 15,000 प्राइवेट स्कूलों में इस पोस्टर को भिजवा दिया जाएगा, बशर्ते पोस्टर की सॉफ्ट कापी आपकी संस्था द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!