हादसे के इंतजार में सरकार, झुकने को तैयार नहीं गैस्ट टीचर : जितेंद्र

Edited By Punjab Kesari, Updated: 17 Dec, 2017 12:13 PM

gast teacher not ready to bow down  wait for the accident  jitendra

हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ का कहना है कि प्रदेश सरकार हादसों का इंतजार कर रही है। ठंड का प्रकोप लगातार बढ रहा है लेकिन गैस्ट टीचर सरकार व प्रकृति के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं। क्रमिक अनशन 46वें दिन भी हुडा पार्क के सामने जारी रहा। चरखी दादरी जिले...

महेंद्रगढ़(ब्यूरो): हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ का कहना है कि प्रदेश सरकार हादसों का इंतजार कर रही है। ठंड का प्रकोप लगातार बढ रहा है लेकिन गैस्ट टीचर सरकार व प्रकृति के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं। क्रमिक अनशन 46वें दिन भी हुडा पार्क के सामने जारी रहा। चरखी दादरी जिले के अतिथि अध्यापक 24 घंटे के लिए अनशन पर बैठे। चरखी दादरी जिला प्रधान जितेंद्र कलकल ने कहा कि सरकारों ने पिछले 12 वर्षों से गैस्ट टीचरों पर गोलियां व लाठियां चलाई हैं। हर बार गैस्ट टीचरों को झूठ बोलकर दबाने का प्रयास किया है। इस दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ा है लेकिन अबकी बार गैस्ट टीचर किसी नेता के बहकावे में नहीं आने वाले हैं। 

शिक्षक समाज में आर पार लडऩे के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। शिक्षामंत्री के आश्वासन के कारण ही आंदोलन को धीमा किया गया था लेकिन अगर एक सप्ताह के अंदर कोई कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। जिसका खुलासा रविवार की बैठक में किया जाएगा। प्रदेश सचिव शैलेंद्र ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के भले की बात कर रही है। वहीं, गैस्ट टीचर 46 दिन से सड़कों के किनारे भाजपा द्वारा किए वायदे को याद दिलवाने के लिए क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं। उन्होंने सरकार से गैस्ट टीचरों की मांगों को पूरा करने की अपील की। इस दौरान राव मंधीर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष कंवरपाल चौहान, प्रेमप्रकाश शर्मा, सतीश यादव, नरेश यादव, यशपाल कासनी, सुरेंद्र सिंह व कृ ष्णा नौरंगाबास भी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!