हरियाणा की बेटी के सिर सजा मिसेज बालीवुड इंडिया अर्थ का ताज

Edited By Punjab Kesari, Updated: 22 Oct, 2017 01:11 PM

mrs bollywood india earth poonam mehla

एक तरफ बेटियों के प्रति बढ़ते अपराधिक वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, वहीं दूसरी अौर बेटियां अपने अटूट आत्मविश्वास प्रतिभा के बलबूते पर सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही हैं। ऐसी ही सफलता की इबारत चरखी दादरी की बेटी डा. पूनम मेहला ने अपनी...

चरखी दादरी(प्रदीप साहू): एक तरफ बेटियों के प्रति बढ़ते अपराधिक वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, वहीं दूसरी अौर बेटियां अपने अटूट आत्मविश्वास प्रतिभा के बलबूते पर सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही हैं। ऐसी ही सफलता की इबारत चरखी दादरी की बेटी डा. पूनम मेहला ने अपनी प्रतिभा लगन के बलबूते लिखी है। देश की प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता मिसेज इंडिया अर्थ-2017 के फाइनलिस्ट में ‘मिसेज बालीवुड इंडिया अर्थ’ पर कब्जा कर दादरी का नाम रोशन किया है।
PunjabKesari
निजी अस्पताल में साइक्लोजिस्ट है पूनम
डा. पूनम मेहला के पिता रणबीर सिंह दिल्ली पुलिस विभाग से रिटायर्ड हैं मां दर्शना देवी अध्यापिका हैं। तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी पूनम मेहला शादी के कुछ समय बाद पति से तलाक होने के बाद चरखी दादरी की प्रोफेसर कॉलोनी की माता-पिता के साथ रह रही हैं और यहां के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में साइक्लोजिस्ट हैं। वह कहती हैं कि प्रतियोगिता में अत्यधिक प्रतिस्पर्धा थी, प्रतियोगिता में देश भर से अनेक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इसलिए खुद को श्रेष्ठ सिद्ध करने के लिए अतिरिक्त मेहनत वह अभ्यास करके इस मुकाम पर पहुंची है। 
PunjabKesari
कैरियर बनाने के बाद मॉडलिंग शुरू की 
पूनम को बचपन से ही मॉडलिंग के क्षेत्र में जाने का शौक था लेकिन पहले अपना कैरियर बनाया, उसके बाद शौक को पूरा करने का फैसला लिया। इसमें पूनम के माता-पिता ने उनका साथ दिया। पहले पति से तलाक हुआ तो कुछ दिन तक परेशान भी रही लेकिन जहां में छा जाने के सपने को लेकर पूनम ने चिकित्सा के साथ-साथ मॉडलिंग भी शुरू की। मिस अर्थ इंडिया के कड़े इवेंट्स में अपनी प्रतिभा दिखाई और अंतिम चरण में मिसेज बालीवुड इंडिया अर्थ का ताज जीत ही लिया। 
PunjabKesari
देश का करना चाहती है प्रतिनिधित्व
देशभर की हजारोंं प्रतिभागियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद इस मिसेज बालीवुड इंडिया अर्थ जीतने वाली पूनम अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धा मिसेज अर्थ मिसेज यूनाइटिड नेशनल में शामिल होकर देश का प्रतिनिधत्व करना चाहती है। हालांकि उनका कहना है कि वह चिकित्सक के साथ-साथ फिल्मों में भी काम करने को इच्छुक हैं।
PunjabKesari
प्रकृति से है प्रेम
डा. पूनम कहती हैं कि अभी तुम मानव सामाजिक प्राणी हैं लेकिन प्रकृति बिना किसी का भी अस्तित्व नहीं है। इसलिए वह जीवन में प्रकृति को अहम मानते हुए संरक्षण की सीख भी देती हैं। वह कहती है कि बेटियों को बाधाओं को चुनौती समझकर पार करना चाहिए तथा परिजनों के सहयोग से अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ना चाहिए। पूनम के अनुसार सफलता पाकर मंत्रमुग्ध नहीं होना चाहिए बल्कि उस सफलता को कम मानते हुए और मेहनत के साथ आगे बढ़ना चाहिए। 
PunjabKesari
स्कूल स्तर से ही शौक ने मुकाम तक पहुंचाया
पूनम की बचपन की शिक्षा दादरी में ही संपन्न हुई उसके बाद दिल्ली के यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के दौरान शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में आगे बढ़ने की सोची। वह निरंतर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभाग लेती रही हैं। वह बताती हैं वैसे तो स्कूल स्तर से ही बाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उन्होंने अभिनय से प्रेरित होकर अनेक बार विश्वविद्यालय स्तर पर खुद प्रतिभा का लोहा मनवाया और अपनी अभिनय कला को तराशा। विश्वविद्यालय छतरपुर के अनेक बड़े कार्यक्रमों में प्रस्तुतियां दी। जिससे उनका मनोबल बढ़ता गया तथा इन्हीं कार्यक्रमों ने उनको निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया, क्षेत्र में आने के लिए उनके परिजनों का भरपूर सहयोग रहा है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!