जेजेपी को झटका, सज्जन गर्ग जेजेपी पार्टी को छोड़ हुए भाजपा में शामिल

Edited By kamal, Updated: 26 Apr, 2019 12:50 PM

sajjan garg joins bjp except jjp

जेजेपी पार्टी को उस समय बड़ा करारा झटका लगा जब पनिहारी गांव के पूर्व सरपंच सज्जन गर्ग जेजेपी पार्टी को छोड़कर भाजपा में...

हिसार(विनोद सैनी): जेजेपी पार्टी को उस समय बड़ा करारा झटका लगा जब पनिहारी गांव के पूर्व सरपंच सज्जन गर्ग जेजेपी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए है। सज्जन गर्ग भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र पूनिया पूर्व विधायक रणवीर गंगवा व मार्किट कमेटी चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। पार्टी अध्यक्ष सुभाष बराला ने उन्हें पार्टी का पटका पहना कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल करवाया।इस अवसर पर सुभाष बराला ने कहा की उन्हें भाजपा में पूरा मान सम्मान दिया जायेगा।

PunjabKesari, haryana hindi news, hisar hindi news, jjp, aap, bjp, congress, inld, inso, sajjan garg, subhash barala

पूर्व सरपंच सज्जन गर्ग ने कहा की जेजेपी पार्टी में उन्हें कोई मान सम्मान नहीं मिला लोगों के ताने सुन सुन कर वे तंग आ चुके थे।भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो कर वे अपने आपको गौरवंकित महसूस कर रहे है। साथ ही उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याण और प्रदेश के हीत में चलाई गयी अनेक योजनाए से देश व प्रदेश के लोग आज बहुत खुश है। उनकी चलाई गयी सभी नीतियों से आज लोग बहुत प्रभावित है इसी को ध्यान में रखते हुए वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए है।

PunjabKesari, haryana hindi news, hisar hindi news, jjp, aap, bjp, congress, inld, inso, sajjan garg, subhash barala

इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया,मार्किट कमेटी चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू,राजेश गर्ग,सज्जन गर्ग,श्रीमती संतोष गर्ग,कुलभूषण आहूजा ओमप्रकाश मनचंदा,ओमप्रकश रहेजा,अनिल संदूजा, नवीन काठपाल,डॉ सुंदर लाल चावला,देवेंदर शाह जी राजेश सलूजा,सुभाष वधवा,मोहित असीजा,कृष्ण जैन,आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

PunjabKesari, haryana hindi news, hisar hindi news, jjp, aap, bjp, congress, inld, inso, sajjan garg, subhash barala

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!