Edited By Manisha rana, Updated: 31 Jan, 2026 12:36 PM

जिले के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी 19 साल की युवती मनीषा की मौत मामले में सी.बी.आई. की जांच जारी है। इसके बीच अब मनीषा के पिता संजय कुमार ने कहा कि उन्होंने सी.बी.आई. को 31 जनवरी तक का समय दिया था।
भिवानी : जिले के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी 19 साल की युवती मनीषा की मौत मामले में सी.बी.आई. की जांच जारी है। इसके बीच अब मनीषा के पिता संजय कुमार ने कहा कि उन्होंने सी.बी.आई. को 31 जनवरी तक का समय दिया था।
इसके बावजूद अब तक सी.बी.आई. द्वारा कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। इसलिए अब इस मामले को लेकर शनिवार को गांव में पंचायत की जाएगी। पंचायत में फैसला लिया जाएगा कि आगे क्या कदम उठाया जाए। रविवार को आस-पास के 7-8 गांवों की पंचायत होगी, जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बड़ा फैसला लेकर जनता के बीच जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सी.एम. से भी मिलने का समय मांगा गया है व न्याय की मांग की जाएगी। उनकी बेटी की मौत के कारणों की सभी रिपोर्ट आ चुकी हैं और मामला स्पष्ट हो चुका है। शुरू में सी.बी.आई. ने उनसे 90 दिन का टाइम मांगा था जो कब का पूरा हो चुका है। इसके बावजूद अभी तक सी.बी.आई. ने कोई भी खुलासा नहीं किया है, जबकि सी.बी.आई. जांच को शुरू हुए-करीब 5 महीने हो चुके हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)