Edited By Isha, Updated: 08 Jun, 2023 08:35 AM

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी समेत 5 सूत्रीय मांगों के लिए सरकार ने आंदोलनकारी पहलवानों को 15 जून तक का समय दिया है। अब पहलवानों ने इसके लिए काउंटडाउन शुरू कर दिया है।
रोहतक: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी समेत 5 सूत्रीय मांगों के लिए सरकार ने आंदोलनकारी पहलवानों को 15 जून तक का समय दिया है। अब पहलवानों ने इसके लिए काउंटडाउन शुरू कर दिया है। उधर, गिरफ्तारी का आधार बनी नाबालिग ने सुप्रीम कोर्ट में अपने बयान बदल लिए हैं। उसने बयानों में शोषण नहीं, बल्कि भेदभाव की बात कही है। सुप्रीम कोर्ट के पास नाबालिग के पुलिस को दिए हुए बयानों की कॉपी समेत अब तक हुए तीनों बयानों का ब्यौरा है। इस बार नाबालिग के पिता ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने बयान लोभ-लालच में नहीं, बल्कि डर की वजह बदले हैं।

गौर रहे कि इससे पहले बुधवार को रेसलर बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक की दिल्ली में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ 6 घंटे की मैराथन मीटिंग हुई। मीटिंग के बाद रेसलर साक्षी मलिक ने कहा- '' सरकार ने जांच पूरी करने के लिए 15 जून तक का टाइम मांगा है। तब तक उन्हें किसी तरह के प्रदर्शन न करने की अपील की है। हालांकि पहलवानों का आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है। बजरंग पूनिया ने कहा कि मीटिंग के बारे में खाप प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। सबकी सहमति से ही किसी निर्णय पर पहुंचा जाएगा। बृजभूषण की गिरफ्तारी के सवाल पर भी खेल मंत्री ने जांच पूरी होने और उसके आधार पर कार्रवाई की बात कही।'