Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 19 Apr, 2025 07:00 PM

धार्मिक संस्था ब्रह्माकुमारीज के जिले के बिलासपुर क्षेत्र स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर (ओआरसी) में हरियाणा अग्निशमन एवं संस्था के आपातकालीन सेवा विभाग द्वारा अग्नि एवं सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।
गुड़गांव, ब्यूरो : धार्मिक संस्था ब्रह्माकुमारीज के जिले के बिलासपुर क्षेत्र स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर (ओआरसी) में हरियाणा अग्निशमन एवं संस्था के आपातकालीन सेवा विभाग द्वारा अग्नि एवं सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। प्रतिभागियों को बुनियादी अग्नि सुरक्षा, अग्निशामक यंत्र के संचालन और आग लगने की स्थिति में आपात स्थिति से निपटने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।
आग को बुझाने के व्यावहारिक प्रदर्शन के साथ प्रशिक्षण को और प्रभावी बनाया गया। यह प्रशिक्षण सभी प्रतिभागियों के लिए भविष्य में उपयोगी सिद्ध होगा। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पटौदी के उप-अग्निशमन अधिकारी नवीन पाल, लीडिंग फायरमैन हरीश कुमार, फायरमैन सुनील, यशदीप, अजय ने किया। आयोजन को सफल बनाने में संस्था की बीके विधात्री, संस्था के अग्नि शमन प्रभारी बीके रमेश, प्रबंधक बीके भीम, बीके अशोक, डॉ. दुर्गेश आदि का बड़ा सहयोग रहा।