दूधिया से मारपीट कर लूटपाट, तीन आरोपी गिरफ्तार

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 02 Jun, 2024 07:22 PM

milkman assaulted and robbed three accused arrested

बादशाहपुर एरिया में दूधिया केे साथ मारपीट कर, लूटपाट करने,  बाइक जलाने व जान से मारने की धमकी देने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से छीना गया मोबाइल फोन, वारदात में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो बरामद की है।

गुडग़ांव, (ब्यूरो): बादशाहपुर एरिया में दूधिया केे साथ मारपीट कर, लूटपाट करने,  बाइक जलाने व जान से मारने की धमकी देने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से छीना गया मोबाइल फोन, वारदात में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो बरामद की है।

 

दरअसल, बादशाहपुर थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि वह दूध बेचने का काम करता है। शनिवार को गांव अकलीमपुर के पास उसे गांव के ही कुछ व्यक्तियों ने रोक लिया। उन्होंने लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट की। वहीं उससे मोबाईल फोन व नगदी लूटने के बाद उसकी बाइक में आग लगा दी। इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

 

मामले में बादशाहपुर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले सभी तीन आरोपियों को गांव अकलीमपुर, गुरुग्राम से काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान  टीकली के नरेश, रमेश उर्फ टीली व पारस उर्फ चुन्नू के रूप में हुई।

 

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि कि शिकायतकर्ता और आरोपी पारस का पुराना झगड़ा है।  जिसकी रंजिश रखते हुए इन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी नरेश पर हत्या, चोरी, लूट, मारपीट करने के तहत 10 केस गुरुग्राम में, आरोपी रमेश पर हत्या, मारपीट, एक्साइज एक्ट, शस्त्र अधिनियम के तहत 6 केस गुरुग्राम में व आरोपी पारस पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने के संबंध में 1 केस गुरुग्राम में दर्ज है।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!