Edited By Isha, Updated: 09 Aug, 2023 12:55 PM

जिले में 14 वर्षीय नाबालिगा के साथ UP के एक मौलाना ने रेप किया। पीड़िता मदरसे में पढ़ने के लिए गई थी। करनाल पुलिस ने नाबालिगा का मेडिकल करवाया और जीरो FIR कर दी है। अब संबंधित थाना मामले की जांच करेगा। जानकारी के अनुसार, शामली के गढ़ी पुख्ता में एक...
करनाल: जिले में 14 वर्षीय नाबालिगा के साथ UP के एक मौलाना ने रेप किया। पीड़िता मदरसे में पढ़ने के लिए गई थी। करनाल पुलिस ने नाबालिगा का मेडिकल करवाया और जीरो FIR कर दी है। अब संबंधित थाना मामले की जांच करेगा। जानकारी के अनुसार, शामली के गढ़ी पुख्ता में एक मदरसा है। बीती 20 जून को 14 वर्षीय किशोरी मदरसे में पढ़ने गई थी। उसका आरोप है कि 10 दिन रहने के बाद मौलाना ने उसके साथ बदसलूकी शुरू कर दी।
नाबालिग ने मौलाना की हरकतों का विरोध किया तो उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। मौलाना ने नाबालिग को अपने कमरे में बुलाया और वहां उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। महिला थाना प्रभारी कनुप्रिया ने बताया कि नाबालिग से रेप के मामले में मेडिकल कराने के बाद जीरो FIR दर्ज की गई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए मामले को शामली ट्रांसफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।