लकड़ियां समझ कर आग बुझाने गए, जब देखी इंसानी हड्डियां तो उड़ गए होश

Edited By Isha, Updated: 07 Jan, 2020 04:15 PM

half blooded body found in khandar

गोहाना शहर में उस समय डर का साया पसर गया जब किसी अज्ञात व्यक्ति का अर्धजला शव एक खण्डर मकान से बरामद हुआ।सूचना मिलते पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच जांच शुरु की। सोनीपत की ए

गोहाना (सुनील जिंदल)- गोहाना शहर में उस समय डर का साया पसर गया जब किसी अज्ञात व्यक्ति का अर्धजला शव एक खण्डर मकान से बरामद हुआ।सूचना मिलते पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच जांच शुरु की। सोनीपत की एस.एस.एल. की टीम ने भी घटना स्थल और शव का मुआयना किया मगर अभी तक शव की पहचान नहीं हो।

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार सुबह जब वह आए तो इस बिल्डिंग से धुंआ आ रहा था तो उन्होंने अपने भाई पानी डालने के लिए कहा। उन्हें लगा कि लड़कियो की आग है पर जब गौर किया तो उन्हें इंसानी हड्डिया दिखी जिसपर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। 

PunjabKesari
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम ओर पहचान के लिए शव गृह में रखा दिया है। बता दें कि कुछ साल पहले भी इसी खंडर इमारत के बीच से पास में बने पीएनबी बैंक में तक सुरंग बना कर कई करोड़ो के सोने के जेवरातों को चुराए गए थे।  पुलिस ने बताया कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि किसी खंडर में अनजान व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा है। पुलिस अनुसार शव पूरी तरफ से जल चुका है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देखा जा  रहा है जिससे कोई सुराग मिल सके।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!