आमजन और अधिकारियों के बीच दूरियां मिटाना है राहगीरी का उद्देश्य : कंवरपाल

Edited By Naveen Dalal, Updated: 24 Jun, 2019 10:16 AM

the purpose of the journey is to remove distances between the common

जिला एवं पुलिस प्रशासन और जनता ने मिलकर झंडा चौक जगाधरी पर राहगीरी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवर...

यमुनानगर (ब्यूरो): जिला एवं पुलिस प्रशासन और जनता ने मिलकर झंडा चौक जगाधरी पर राहगीरी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवर पाल ने शिरकत की। इस अवसर पर उपायुक्त आमना तस्नीम, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, जगाधरी के एस.डी.एम. सतीश कुमार, जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र गुप्ता, सिटी एस.एच.ओ. जगाधरी मनोज कुमार, टै्रफिक थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह, नगर निगम जगाधरी के सी.पी.ओ. विपन गुप्ता व सी.एस.आई. अनिल नैन, साइकिल गु्रप के हरनूर सिंह, सनम लूथरा, विराट चौहान, सागर, मनन, गंभीर सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति, विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के अध्यापकगण व विद्यार्थी तथा आमजन उपस्थित थे। 

प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों, नागरिकों, शिक्षण संस्थाओं के विद्याॢथयों और समाज सेवियों आदि प्रतिभागियों ने राहगीरी कार्यक्रम में अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। राहगीरी कार्यक्रम में उपस्थित हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने मिलकर हरियाणा के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम राहगीरी की शोभा बढ़ाई व कार्यक्रम में उपस्थित विद्याॢथयों व लोगों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें सुबह जल्द उठने के लिए प्रेरित किया।

राहगीरी कार्यक्रम में स्टेज संचालन अभिमन्यु व पंकज चुग ने किया। राहगीरी कार्यक्रम में फुटबाल प्रतियोगिता, बैडमिंटन प्रतियोगिता, बाकिं्सग प्रतियोगिता, योगा, पुसअप प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता सहित भंगड़ा व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनका हरियाणा विधानसभा स्पीकर, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सहित सभी उपस्थित अधिकारियों व गण्यमान्य लोगों ने अवलोकन कर आनन्द उठाया। राहगीरी कार्यक्रम में जगाधरी के हर्ष बत्तरा ने डांस कर सबका मनमोह लिया, वहीं थाना प्रभारी मनोज कुमार साइकिल से कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में अपनी साइकिलों पर पहुंचे यमुना रैंजर्स गु्रप के सदस्यों का भी स्वागत किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने सम्मानित किया और सभी एक-एक पौधा देकर उसे लगाने बारे सभी को जागरूक किया। राहगीरी कार्यक्रम की समाप्ति पर उपायुक्त आमना तस्नीम ने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम वास्तव में शरीर की फिटनैस का मन्त्र है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!