गेहूं खरीद व रख-रखाव के लिए अधिकारी नियुक्त कर जारी किए दिशा-निर्देश

Edited By Deepak Paul, Updated: 23 Mar, 2019 11:55 AM

guidelines issued by appointing officers for wheat procurement and maintenance

जिला की सभी अनाज मंडियों में प्रथम अप्रैल 2019 से गेहूं की आमद शुरू होने वाली है तथा सरकारी विभागों द्वारा गेहूं...

यमुनानगर (ब्यूरो): जिला की सभी अनाज मंडियों में प्रथम अप्रैल 2019 से गेहूं की आमद शुरू होने वाली है तथा सरकारी विभागों द्वारा गेहूं की खरीद भी आरम्भ की जानी है। गेहूं की खरीद व अन्य सुविधाओं के निरीक्षण हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जानकारी देते हुए उपायुक्त आमना तस्नीम ने बताया कि यमुनानगर व जगाधरी अनाज मंडी के लिए उपमंडल अधिकारी (ना.) जगाधरी को, सरस्वती नगर मंडी के लिए नगराधीश यमुनानगर को, छछरौली, प्रतापनगर, खारवन व लेदी अनाज मंडी के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को, बिलासपुर व रणजीतपुर मंडी के लिए उपमंडल अधिकारी (ना.) बिलासपुर को, साढौरा व रसूलपुर अनाज मंडी के लिए नगर निगम आयुक्त यमुनानगर को तथा रादौर, जठलाना व गुमथला राव अनाज मंडियों के लिए जिला राजस्व अधिकारी यमुनानगर को ओवरआल इंचार्ज बनाया गया है। 

उपायुक्त ने बताया कि यमुनानगर व जगाधरी अनाज मंडी में तहसीलदार जगाधरी, सरस्वती नगर मंडी में नायब तहसीलदार सरस्वती नगर, छछरौली, प्रतापनगर, खारवन व लेदी में तहसीलदार छछरौली, बिलासपुर व रणजीतपुर मंडी में तहसीलदार बिलासपुर, साढौरा व रसूलपुर मंडी में बी.डी.पी.ओ. साढौरा तथा रादौर, जठलाना व गुमथला राव मंडी में तहसीलदार रादौर की नियुक्ति की गई है। अनाज मंडियों में किसानों, आढ़तियों व मजदूरों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, सड़कों की मुरम्मत, बिजली का प्रबंध आदि मार्कीट कमेटियों के सचिवों द्वारा किया जाएगा। गेहूं रखने हेतु पर्याप्त मात्रा में बोरियों का प्रबंध, गेहूं की लदाई हेतु पर्याप्त संख्या में श्रमिकों, गोदामों की व्यवस्था गेहूं खरीदने वाली एजैंसियों द्वारा की जाएगी। 

खरीद की गई गेहूं का भुगतान प्रतिदिन किया जाएगा जिसकी व्यवस्था खरीद एजैंसियों द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि चैकिंग के दौरान सुनिश्चित किया जाएगा कि खरीद का सही तरीका अपनाया जा रहा हो व अनाज मंडियों में निरीक्षण के दौरान किसानों की समस्याएं भी सुनी जाएंगी। उन्होंने स्पष्टï किया कि नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बराबर रूप से मंडियों का निरीक्षण कर लें ताकि गेहूं खरीद के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!