3 दिन से खराब नलकूप की मोटर, दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 12 Jul, 2018 01:12 PM

drinking the contaminated water forced the rural

जलापूर्ति विभाग की लापरवाही के चलते हैबतपुर गांव के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। 3 दिन से गांव का नलकूप खराब है। जिसे ठीक करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। हैबतपुर गांव में जलापूॢत विभाग के नलकूप की मोटर 3 दिन ...

बिलासपुर(पंकेस): जलापूर्ति विभाग की लापरवाही के चलते हैबतपुर गांव के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। 3 दिन से गांव का नलकूप खराब है। जिसे ठीक करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। हैबतपुर गांव में जलापूॢत विभाग के नलकूप की मोटर 3 दिन पहले जल गई थी लेकिन अभी तक किसी ने मोटर को बदलने की सुध न ली। नलकूप खराब होने के कारण गांव में पेयजल संकट बना हुआ है। 

लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। गांववासी रामकुमार, जसबीर सिंह, जन्म सिंह,  ताराचंद, हरफूल सिंह, जगमाल सिंह, रणधीर सिंह, संजीव कुमार व अन्य ने बताया कि उनके गांव का हैंडपम्प का पानी शोरायुक्त है। जिसे पीने के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता। यहां तक कि यह कपड़े धोने के लायक भी नहीं है। नलकूप खराब होने से उन्हें पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। मजबूरन लोग हैंडपम्प का पानी पी रहे हैं। उन्होंने बताया कि नलकूप पर ऑटोमैटिक स्टार्टर न होने के कारण बार-बार नलकूप बंद हो जाता है। जिस कारण पानी की दिक्कत आती है।

 गांववासियों का कहना है कि उनके गांव में बिजली की लो वोल्टेज रहती है। जिस कारण नलकूप की मोटर जल जाती है। उनका कहना है कि ऐसे तो गांव में 3 नलकूप लगे हैं लेकिन उनकी सप्लाई आपस में नहीं जोड़ी गई है। यदि दोनों की आपूॢत जोड़ दी जाए तो इस समस्या से बचा जा सकता है। विभाग के जे.ई. धर्मवीर सिंह राठी का कहना है कि गांव में लगे नलकूप नंबर एक की मोटर बिजली ट्रिसिंग की वजह से जल गई थी। इसे निकालकर रिपेयर के लिए भेज दिया गया है। शीघ्र ही नलकूप चालू कर दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!