चांद सिंह अहलावत ने स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स में जीते 6 गोल्ड

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 11 Dec, 2018 10:40 AM

chand singh ahlawat won 6 gold at state masters athletics

पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित हुई 28वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलैटिक्स की स्पर्धा में 75 प्लस आयु वर्ग में चांद सिंह अहलावत ने 6 स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने शॉटपुट मुकाबले में गोल्ड, डिस्कस-थ्रो में गोल्ड, जैवेलियन-थ्रो में गोल्ड सहित 3...

रोहतक: पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित हुई 28वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलैटिक्स की स्पर्धा में 75 प्लस आयु वर्ग में चांद सिंह अहलावत ने 6 स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने शॉटपुट मुकाबले में गोल्ड, डिस्कस-थ्रो में गोल्ड, जैवेलियन-थ्रो में गोल्ड सहित 3 स्वर्ण पदक जीते। 1 से 2 दिसम्बर तक सिरसा के भगत पब्लिक स्कूल संतनगर में आयोजित स्टेट मास्टर्स एथलैटिक्स प्रतियोगिता के शॉटपुट मुकाबले में गोल्ड, डिस्कस-थ्रो में गोल्ड, जैवेलियन-थ्रो में गोल्ड सहित 3 स्वर्ण पदक सहित कुल 6 स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया और हरियाणा का सर्वश्रेष्ठ बुजुर्ग खिलाड़ी होने का खिताब बरकरार रखा। मूल रूप से गांव डीघल निवासी ने अपनी जीत का श्रेय जोश, जजबा, लगन और कड़ी मेहनत को दिया हैं। इनका प्रदेश की टीम में चयन हुआ है, जो 1 से 4 फरवरी, 2019 तक अजमेर राजस्थान और 2 से 5 फरवरी, 2019 तक आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी गंटूर आंध्र प्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!