समालखा शहर सहित 13 गांव में निगम के 7839 डिफाल्टरों पर बकाया हैं 12 करोड़ 29 लाख

Edited By Isha, Updated: 22 Aug, 2019 01:45 PM

in 13 villages including samalkha city 7839 defaulters

समालखा सब डिवीजन के अंतर्गत शहर व गांव में 7839 डिफाल्टरों पर निगम का 12 करोड़ 29 लाख 48 हजार बकाया है। खास बात यह है कि निगम की डिफाल्टर लिस्ट में गांव पट्टीकल्याणा नम्बर वन है।

समालखा: समालखा सब डिवीजन के अंतर्गत शहर व गांव में 7839 डिफाल्टरों पर निगम का 12 करोड़ 29 लाख 48 हजार बकाया है। खास बात यह है कि निगम की डिफाल्टर लिस्ट में गांव पट्टीकल्याणा नम्बर वन है। जिस पर निगम का 1 करोड़ 21 लाख 73 हजार जबकि दूसरे नम्बर की श्रेणी में गांव चुलकाना शामिल है, जिस पर 97 लाख 41 हजार बकाया है।इसमें वह उपभोक्ता शामिल हैं जो पिछले करीब 5 माह पहले बिजली निगम द्वारा चलाई गई बिल निपटान योजना का लाभ नहीं उठा पाए। अब निगम ने उक्त डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने का फैसला लिया है। जिसको लेकर जल्द ही विभाग की गठित टीमें कार्रवाई करने जा रही हैं।उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर माह में सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को बिजली के बिलो में राहत देने के लिए बिल निपटान योजना की शुरूआत की गई थी। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए रोहतक के चीफ इंजीनियर को 4 बार समालखा आना पड़ा था।

वहीं अधिकारियों व कर्मचारियों ने योजना का लाभ लेने के लिए घर घर जाकर उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा कराने की बात कहते हुए बहुत अच्छी स्कीम बताया था। कई माह तक चली योजना में काफी उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाया। योजना समाप्त होने के बाद शेष बचे डिफाल्टरों पर निगम का करोड़ों रुपया बकाया रह गया था। इसके बाद निगम द्वारा बिजली के बकाया बिल न जमा कराने वालो की लिस्ट तैयार की गई।निगम के मुताबिक समालखा सब डिवीजन के अंतर्गत शहर व 13 गांव में  7839 डिफाल्टरों पर निगम का 12 करोड़ 29 लाख 48 हजार की राशि बकाया है।

जिसमें समालखा शहर में 3 हजार 43 डिफाल्टरों 6 करोड़ 33 लाख 28 हजार बकाया है जबकि गांव भोड़वाल माजरी में 236 डिफाल्टरों पर 28 लाख 43 हजार इसी तरह गांव चुलकाना में 731 डिफाल्टरों पर 97 लाख 41 हजार गांव ढोढपुर में 160 उपभोक्ताओ पर 7 लाख 32 हजार, गांव गढी छाच्चू में 125 उपभोक्ताओ पर 7 लाख 37 हजार, गांव गढ़ी त्यागन में 63 उपभोक्ताओं पर 6 लाख 88 हजार गांव गवालड़ा में 199 उपभोक्ताओ पर 14 लाख 12 हजार, गांव जौरासी में 493 उपभोक्ताओं पर 40 लाख 91 हजार, गांव करहंस में 351 उपभोक्ताओ पर 72 लाख 82 हजार, मनाना गांव मेें 274 उपभोक्ताओ पर 28 लाख 86 हजार , गांव नामुण्डा में 179 उपभोक्ताओं पर 10 लाख 2 हजार, गांव नरायणा में 486 उपभोक्ताओ पर 34 लाख 86 हजार, गांव पट्टीकल्याणा में 787 उपभोक्ताओं पर 1 करोड़ 21 लाख 73 हजार व गांव पावटी में 165 डिफाल्टर उपभोक्ताओ पर 32 लाख 88 हजार की राशि बकाया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!