अब बच्चों को नहीं सहना होगा बस्ते का बोझ, सरकार ने लागू किया नया नियम

Edited By Shivam, Updated: 27 Nov, 2018 04:48 PM

now the children will not suffer from burden of school bag

स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के शारिरिक और मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए मानव विकास संसाधन मंत्रालय ने स्कूल बैग के वजन बच्चों की दक्षता पर अलग अलग निर्धारित किया है। मंत्रालय की इस फैसले से स्कूली बच्चों के अभिभावकों में बहुत खुशी देखने को मिली...

पानीपत(अनिल कुमार): स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के शारिरिक और मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए मानव विकास संसाधन मंत्रालय ने स्कूल बैग के वजन बच्चों की दक्षता पर अलग अलग निर्धारित किया है। मंत्रालय की इस फैसले से स्कूली बच्चों के अभिभावकों में बहुत खुशी देखने को मिली है, क्योंकि उनके बच्चों के पीठ से बेवजह का भार कम होगा। अभिभावकों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए ऐतिहासिक बताया है।

PunjabKesari

सरकार के फैसले पर अभिभावकों ने खुशी जताते हुए कहा कि बच्चों का बचपन बस्ते के तले दबकर रह गया था। मानव विकास संसाधन मंत्रालय ने स्कूल बैग के बोझ की समय सीमा तय करके एक ऐतिहासिक फैसला किया है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि बस्ते के बोझ के कारण बच्चों का शारीरिक विकास रुक रहा था आमतौर पर छोटी कक्षाओं में पढऩे वाले बच्चों की पीठ पर उनकी उम्र और वजन से ज्यादा बस्ते का वजन होता है, जिसे ढोते-ढोते बच्चे पढ़ाई से तो ऊब ही जाते हैं, साथ ही उनका शारीरिक विकास भी प्रभावित होता है। यही कारण है कि छोटे छोटे बच्चों की कमर में दर्द, डिप्रेशन, शारीरिक क्षमता का कम होना, पढ़ाई में दिल ना लगना, बच्चों के लिए एक सिर दर्द बना हुआ था। अभिभावकों का कहना है कि देखना ये हैं कि इस फैसले पर कितनी जल्दी सभी स्कूल लागू करते हैं।

PunjabKesari

बता दें कि मानव विकास संसाधन मंत्रालय द्वारा लिए गया फैसला यह है कि पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों को गृह कार्य नहीं दिया जाएगा। पहली व दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के बस्ते का वजन केवल डेढ़ किलोग्राम तक होना चाहिए। तीसरी से पांचवी तक के लिए 2 से 3 किलोग्राम, छठी सातवीं व आठवीं के लिए चार किलोग्राम, 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए 5 किलोग्राम वजन तय किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!