डेब्यू मैच में चमके नवदीप सैनी, वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

Edited By vinod kumar, Updated: 22 Dec, 2019 06:43 PM

navdeep saini shines in debut match two west indies batsmen sent pavilion

कटक में आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का अंतिम और निर्णायक मैच खेला जा रहा है। अंतिम वनडे के लिए हरियाणा में जन्मे नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है, इसके साथ ही वह भारत के 229वें वनडे खिलाड़ी बन गए। दरअसल तेज गेंदबाज दीपक...

डेस्क: कटक में आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का अंतिम और निर्णायक मैच खेला जा रहा है। अंतिम वनडे के लिए हरियाणा में जन्मे नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है, इसके साथ ही वह भारत के 229वें वनडे खिलाड़ी बन गए। दरअसल तेज गेंदबाज दीपक चाहर के चोटिल होने पर सैनी को टीम में शामिल गया। चोटिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर के स्थान पर सैनी को एकादश में शामिल किया गया। 

PunjabKesari, haryana

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गेंदबाजी की शुरूआत शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी ने की। सैनी को छठे ओवर में गेंदबाजी के लिए उतारा गया। डेब्यू मैच में सैनी की शुरूआत अच्छी नहीं रही, उन्हें पहली गेंद पर चौका पड़ गया। इसके बाद बाद अगली दो गेंद पर उन्हें कोई रन नहीं पड़ा, लेकिन चौथी गेंद पर एविन लुईस ने सैनी को एक और चौका लगा दिया। इस तरह सैनी को पहले ओवर में 8 रन पड़े। पहले ओवर में चौके पडऩे के बाद सैनी ने हिम्मत नहीं हारी। वह बेहतर गेंदबाजी करते रहे, आखिर में उन्हें सफलता मिली और उन्होंने खतरनाक साबित हो रहे वेस्टइंडीज बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर को अपना पहला शिकार बनाया।

PunjabKesari, haryana

शिमरॉन हेटमायर ने सैनी की गेंदबाज पर हवा में शॉट खेला और कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे। हेटमायर ने 33 गेंदों पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। इसी के साथ ही सैनी ने डेब्यू वनडे मैच में अपना पहला विकेट झटका। इसके बाद सैनी ने रोस्टन चेज को अपना दूसरा शिकार बनाया और बोल्ड किया। चेज ने 48 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 38 रन बनाए। हालांकि इसके बाद उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया। इस प्रकार सैनी ने अपने पहले मैच में 10 ओवर में 58 रन देकर दो विकेट हासिल किए। 

PunjabKesari, haryana

साल 2019 में पर्दापण करने वाले 5 खिलाड़ी
यह 27 वर्षीय (सैनी) खिलाड़ी साल 2019 में भारत के लिए वनडे में पदार्पण करने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं। सैनी से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड में, विजय शंकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबोर्न में, शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिलटन में और शिवम दुबे ने इस सीरीज में वेस्ट इंडीज के खिलाफ चेन्नई में अपना पदार्पण किया था। 

PunjabKesari, haryana

दिल्ली की तरफ से खेलते हैं सैनी 
सैनी का जन्म हरियाणा के करनाल में हुआ था लेकिन वह प्रथम श्रेणी में दिल्ली की टीम की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने भारत के लिए 5 टी-20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 6 विकेट लिए हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी में 125, लिस्ट ए में 75 और टी-20 में 36 विकेट लिए हैं। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!