हरियाणा में भी हुआ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ, कार्यक्रम में छूटे मंत्री के पसीने

Edited By Shivam, Updated: 01 Sep, 2018 08:36 PM

launch of india post payment bank in haryana

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियाम से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की देश भर में शुरूआत की। देश की 650 शाखाओं एवं 3250 एक्सेस पॉइंट सहित 3900 शाखाओं में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आज से शुरू हो गया है। आम आदमी इण्डिया...

ब्यूरो: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियाम से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की देश भर में शुरूआत की। देश की 650 शाखाओं एवं 3250 एक्सेस पॉइंट सहित 3900 शाखाओं में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आज से शुरू हो गया है। आम आदमी इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आधार व बायोमीट्रिक के साथ खाता एक मिनट में खोल सकता है। इसे पूरे देश में पहुंचाने के लिए पोस्ट विभाग के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि देश भर में 40 हजार पोस्ट मैन हैं और 2.6 लाख डाक सेवक है। सरकार इन सभी का इस्तेमाल बैंकिंग सेवाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए करने जा रही है।

PunjabKesari

वहीं हरियाणा में भी प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने विभिन्न जिलों में जाकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक शुभारंभ किया। सीएम मनोहर लाल ने यमुनानगर के मुख्य डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मुख्य वाक्य आपका बैंक आपके घर की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से डाकघर तीन गुणा से अधिक बैकिंग क्षेत्र की सेवाएं दूर दराज के क्षेत्र तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि लोग पहले कहते थे कि डाकिया डाक लाया, लेकिन अब कहेंगे की डाकिया बैंक लाया। मुख्यमंत्री ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपना खाता भी खुलवाया और साथ ही विभाग की मेरी टिकट मेरा गर्व टिकट भी प्राप्त की। 

PunjabKesari

बहादुरगढ़ में पोस्ट पेमेंट बैंक के शुभारंभ ने छुटाए मंत्री के पसीने
बहादुरगढ़ में भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ हो गया है। बहादुरगढ़ में प्रदेश के लोकनिर्माण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने इसका शुभारंभ किया है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ करने पहुंचे लोकनिर्माण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह के कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिला। कार्यक्रम के बीच में ही बिजली गुल होने के कारण कार्यक्रम में शामिल आम लोगों के साथ मंत्री जहां गर्मी से परेशान होकर बार बार पसीना पोछते दिखाई दिये। वहीं बहादुरगढ़ के विधायक नरेश कौशिक पसीने से तर-बतर कार्यक्रम से संबंधित बुकलेट से पंखा झलते नजर आये। इतना ही नही प्रधानमंत्री के लाइव संबोधान को दिखाने के लिये जो एलसीडी स्क्रीन लगाई गई थी। वह भी बार बार बंद होती देखी गई।

PunjabKesari

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने हिसार में लुवास यूनिवर्सिटी में इंडिया पोस्ट पेयमेंट बैंक की लांचिग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कैशलेस ट्रांजेक्शन देश को नई उंचाईयों तक लेकर जाएगा।

पंचकूला में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने सेक्टर- 4 स्थित पोस्ट ऑफिस में किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि नयी टेक्नोलॉजी ने कार्यों को कितना आसान बना दिया है। कहीं पर भी बैठे एक ऐप के माध्यम से भुगतान दूसरे को किया जा सकता है।

PunjabKesari

फतेहाबाद के मुख्य डाकघर में आज इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्घाटन अनुसूचित जनजाति एवं वित्त विभाग की चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर फतेहाबाद के उपायुक्त जेके आभीर भी उपस्थित रहे। मीडिया से बातचीत करते हुए सुनीता दुग्गल ने बताया कि डाकघरों में खुलने वाले इस इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से आम जनता को काफी फायदा होगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!