खट्टा सिंह की गवाही अौर नार्को टेस्ट को लेकर CBI ने मांगा समय, 1 दिसम्बर को सुनवाई

Edited By Punjab Kesari, Updated: 31 Oct, 2017 01:36 PM

hearing on khatta singh testimony and narco test

गुरमीत राम रहीम के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह के नार्कों टेस्ट को लेकर डाली याचिका अौर खट्टा सिंह के रणजीत हत्या मामले में फिर से गवाही देने को लेकर पंजाब एंड हरयाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने सी.बी.आई. से इन दोनों मामलों में जवाब मांगा था...

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरनी): गुरमीत राम रहीम के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह के नार्कों टेस्ट को लेकर डाली याचिका अौर खट्टा सिंह के रणजीत हत्या मामले में फिर से गवाही देने को लेकर पंजाब एंड हरयाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने सी.बी.आई. से इन दोनों मामलों में जवाब मांगा था लेकिन सी.बी.आई. ने जवाब देने के लिए अौर समय की मांग की है। जिसके चलते इन दोनों मामलों की सुनवाई 1 दिसम्बर को होगी। 

उल्लेखनीय है कि शाह सतनाम के दोहते अवतार सिंह ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में राम रहीम के पूर्व ड्राईवर खट्टा सिंह के खिलाफ याचिका दायर कर मांग की है कि खट्टा सिंह का नार्को टेस्ट करवाया जाए। अवतार सिंह ने कहा कि खट्टा सिंह बार-बार बयान बदल रहा है। अब फिर खट्टा सिंह मामले में बयान देने की बात कर रहा है। खट्टा सिंह राम रहीम को पूर्व ड्राइवर है। खट्टा सिंह कई बार अपने बयान देने से मुकर चुका है लेकिन इस बार वह राम रहीम पर चल रहे रणजीत हत्याकांड सहित अन्य मामलो में दोबारा बयान देना चाहता है। जिसके लिए उसने सीबीआई कोर्ट में याचिका दायर की थी जोकि खारिज कर दी गई थी। इसके बाद खट्टा सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी।
 
वहीं आज कोर्ट में खट्टा सिंह के एकाउंट्स की जानकारी को लेकर एक और एप्लीकेशन भी डाली गई।  जिस पर कोर्ट ने कहा कि इसकी अपील ट्रायल कोर्ट में डाली जाए।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!