ऑस्ट्रेलियाई PM ने मदद से किया इनकार तो कोरोना के खिलाफ जंग में उतरी हरियाणा की छोरी

Edited By Isha, Updated: 22 Apr, 2020 12:15 PM

australian pm denies to help then haryana daughter comes forward

हरियाणा की छोरियां किसी ते कम नहीं, एक बार फिर इस पंक्ति को साबित किया है करनाल की रहने वाली एक बेटी ने। दरअसल काेरोना के खौफ से आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने साफ कह दिया कि वह लॉकडाउन में फंसे विदेशी विद्यार्थियों की मदद में अ

करनालः हरियाणा की छोरियां किसी ते कम नहीं, एक बार फिर इस पंक्ति को साबित किया है करनाल की रहने वाली एक बेटी ने। दरअसल काेरोना के खौफ से आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने साफ कह दिया कि वह लॉकडाउन में फंसे विदेशी विद्यार्थियों की मदद में असमर्थ हैं और वे स्वेदश जा सकते हैं। उड़ानें रद होने से यह मुमकिन नहीं था। सिडनी में आइटी की छात्रा सगनदीप ने जब ये सुना को उसका मन विचलित हो उठा। उसने ऑस्‍ट्रेलिया में रह रहे विदेशी विद्यार्थियों की मदद का बीड़ा उठा लिया। बता दें कि सगनदीप मूलत करनाल के निसिंग से ताल्लुक रखती है। दो वर्ष से वह सिडनी के आस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोरमेशन टेक्नॉलोजी में अध्ययनत है। 

वॉट्सऐप पर बनया ग्रुप
सगनदीप ने बिना समय गंवाए वॉट्सऐप पर हेल्पिंग एट रिस्क स्टूडेंट्स ग्रुप बना दिया। इसके बाद देखते ही देखते चहुंओर सेवा की अलख जगने लगी और कारवां बन गया। किसी ने बेघर छात्रों को आश्रय दिया तो किसी ने खाने-पीने की मदद मुहैया कराई। यह सिलसिला अब दिन-रात जारी है। इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया में फंसे विदेशी विद्यार्थियों ने अपनी व्‍यथा बयां करना शुरू किया। किसी ने फीस को लेकर समस्या जताई तो किसी के पास रहने का ठिकाना और खाने-पीने तक का इंतजाम नहीं था।
 

डोर टू डोर पहुंचाई मदद
सगन और उसके दोस्तों ने पूरे धैर्य के साथ इन सबकी भरपूर मदद की तो नई अलख ही जगने लगी। उन लोगों ने गुरुद्वारों से खाने के फ्री पैकेट बनाकर डिलीवर किए। डोर टू डोर मदद पहुंचाई। बेघर विद्यार्थियों के लिए रहने के ठिकाने तलाशे तो कई की फीस जमा कराई। यह सिलसिला अब तक जारी है।  सगन को पिता त्रिलोक सिंह व माता जिंदर कौर के साथ सिख धर्म की शिक्षाओं ने आदर्श संस्कार दिए। सरबत की भलाई को सूत्र वाक्य मानकर सेवा कर रही सगन के लिए भारत ही नहीं, बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल तक से ऑस्ट्रेलिया में बसे विद्यार्थियों की मदद करना मौजूदा दौर का सबसे अहम फर्ज है।


Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!