रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शराब घोटाले में CM पर चुप्पी साधने का लगाया आरोप, कहा...

Edited By Manisha rana, Updated: 30 May, 2020 04:26 PM

randeep singh surjewala accused cm of silence in liquor scam says

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला शुक्रवार देर शाम कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के निवास पर पहुंचे थे...

कुरुक्षेत्र (रणदीप रौर) : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला शुक्रवार देर शाम कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के निवास पर पहुंचे थे। इससे पूर्व उन्होंने कुरुक्षेत्र के डॉक्टरो की पीपीई किट्स, मॉस्कस, सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन वितरित किया। सुरजेवाला ने शराब घोटाले में मुख्यमंत्री पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए कहा कि शराब घोटाले की फाइल को मुख्यमंत्री एसआईटी और एसईटी में उलझा रखता है जिससे साफ प्रतीत होता है कि शराब माफिया के तार अफसरशाही व राजनीतिक गलियारों तक जुड़े हैं।

उन्होंने कहा कि फाइल को फुटबॉल बनाया हुआ है। रणदीप सुरजेवाला ने लॉक डाउन के दौरान भी सैकड़ों करोड़ की शराब बिकने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए भी अब तक किसी की जवाबदेही तय नहीं हुई है। सुरजेवाला ने खट्टर सरकार को वसूली सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि डीजल पेट्रोल पर टैक्स वृद्धि से भी आगे गरीब सब्जी व फल बेचने वालों पर भी टैक्स लगा दिया गया। यातायात साधनों पर भी यानी बसों पर भी 15 पैसे प्रति किलोमीटर की अतिरिक्त वसूली की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रदेश में कोरोना के नाम पर इकट्ठा किए 200 करोड़ व प्रधानमंत्री द्वारा 20 हजार करोड़ इकट्ठा करने का आरोप लगाया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!