रामपाल के अनुयायियों ने काला दिवस मनाकर निकाला मार्च

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 19 Nov, 2018 04:23 PM

rampal s followers celebrate black day celebrated march

अनुयायियों के अनुसार रामपाल और कुछ अनुयायियों को साजिश के तहत फंसाकर सजा करवाई गई है। रामपाल अनुयायियों ने नए बस अड्डे से मार्च निकाला और शांति प्रदर्शन कर उन पर लगाए आरोपों की....

कुरुक्षेत्र(सिंधवानी): अनुयायियों के अनुसार रामपाल और कुछ अनुयायियों को साजिश के तहत फंसाकर सजा करवाई गई है। रामपाल अनुयायियों ने नए बस अड्डे से मार्च निकाला और शांति प्रदर्शन कर उन पर लगाए आरोपों की निष्पक्ष सी.बी.आई. जांच करने की मांग रखी। लघु सचिवालय पर डी.सी. के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप इंसाफ की गुहार लगाई जिसे डी.आर.ओ. चांदी राम ने डी.सी. की ओर से लिया। मुख्य अनुयायी पुरुषोत्तम दास व सुनील दास ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति के संज्ञान में यह लाने की कोशिश की है कि 18 नवम्बर, 2014 को सतलोक आश्रम बरवाला पर पुलिस व प्रशासन द्वारा की कार्रवाई में 6 मौतें, उन पर व अनुयायियों पर बनाए झूठे केस बड़ा राजनीतिक षड्यंत्र है। 

साथ ही रामपाल के भक्ति मार्ग और समाज सुधार के कार्यों से भी अवगत करवाया है। सभी अनुयायियों ने एक आवाज में मामले की निष्पक्ष सी.बी.आई. जांच की मांग रखी। अनुयायी सुनील ने बताया कि देश के हर जिले में रामपाल अनुयायियों द्वारा राष्ट्रपति को डी.सी. के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर सुभाष दास, रामानंद दास, जगदीश दास, चरण दास, स्वर्ण, गुरमीत दास, प्रीतम, विनोद, विजय आदि उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!