प्रदेश में आगामी 3 सालों में खोले जाएंगे 400 छोटे और बड़े पैक हाऊस : जय प्रकाश दलाल

Edited By Isha, Updated: 17 Feb, 2020 12:39 PM

400 small and big pack houses to be opened in state

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में आने वाले 3 सालों में लगभग 400 छोटे और बड़े एकीकृत पैक हाऊस खोले जाएंगे और इन पैक हाऊस.......

बाबैन (राजेश) : हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में आने वाले 3 सालों में लगभग 400 छोटे और बड़े एकीकृत पैक हाऊस खोले जाएंगे और इन पैक हाऊस पर 510 करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा। यह बजट किसानों को सबसिडी के रूप में दिया जा रहा है। इस प्रकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाकर सरकार किसानों की कृषि लागत को कम करने और किसानों की आय को दोगुना करने का काम कर रही है।

कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल रविवार को बाबैन कस्बा में उद्यान विभाग की फसल समूह विकास योजना के अंतर्गत प्रदेश के दूसरे एकीकृत पैक हाऊस एवं फसल समूह केंद्र के उद्घाटन समारोह बतौर मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे। इससे पहले कृषि मंत्री जे.पी. दलाल, सांसद नायब सिंह सैनी, पूर्व विधायक डा. पवन सैनी, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, बागवानी विभाग के निदेशक डा. अर्जुन सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, जिला परिषद के चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी, मारकंडेश्वर फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के चेयरमैन बलदेव चंद सैनी ने 7 करोड़ 58 लाख की लागत से निर्मित मारकंडेश्वर फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के एकीकृत पैक हाऊस एवं फसल समूह केन्द्र का विधिवत रुप से उद्घाटन किया।

उन्होंने एकीकृत पैक हाऊस में आलू, टमाटर, प्याज, खीरा फसल की पैकिंग, वासिंग, प्रोसैसिंग, सीसिंग आदि यूनिट का बारीकि से अवलोकन किया और कार्य कर रहे लोगों से बातचीत कर फीडबैक भी हासिल की है। इस यूनिट पर सरकार की तरफ से 5 करोड़ 29 लाख रुपए की सबसिडी भी मुहैया करवाई गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना के तहत आने वाले 3 सालों में प्रदेश में 400 के लगभग एकीकृत छोटे व बड़े पैक हाऊस खोले जाएंगे। इस योजना के लिए सरकार ने 510 करोड़ का बजट भी तय किया है। उन्होंने कहा कि इस पैक हाऊस के निर्माण पर 7 करोड़ 58 लाख 23 हजार रुपए की लागत आई है।

जिसमें सरकार द्वारा 70 से 90 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा जहां बागवानी फसल पर बीमा योजना लागू की जाएगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष सरकार 55 एकीकृत पैक हाऊस खोलने जा रही है। जिसका फायदा सीधा किसानों को मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि जो किसान पैक हाऊस खोलना चाहते हैं, उन्हें 25 या इससे ज्यादा का समूह बनाना होगा।

पूर्व विधायक डा. पवन सैनी, उद्यान विभाग के महानिदेशक डा. अर्जुन सिंह सैनी, संयुक्त निदेशक उद्यान डा. रणबीर सिंह, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, उप निदेशक उद्यान डा. महेंद्र सिंह, परम राम व दीपक खटकड़, एस.डी.एम. लाडवा अनिल यादव, रमेश सुधा, बलदेव चंद्र सैनी, डा. मनोज कुंडू, डा. बिल्लू यादव, डा. जोङ्क्षगद्र बिसला, जेई रामप्रसाद, डिम्पल सैनी, जिला परिषद सदस्य रीना सैनी, सतबीर मंगौली, राय सिंह, नैब सिंह, विकास शर्मा जालखेड़ी सहित अन्य अधिकारीगण और गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!