5 साल प्रदेश की सेवा की, अब आशीर्वाद लेने आया हूं : मनोहर

Edited By Isha, Updated: 23 Aug, 2019 04:22 PM

served the state for 5 years now i have come to seek blessings manohar

जनता का आशीर्वाद लेने के लिए जन आशीर्वाद रथयात्रा लेकर करनाल पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पूरे प्रदेश का विकास करवाया है, कई व्यवस्थाएं बदली हैं, कई सामाजिक व्यवस्थाओं में भी बदलाव लाया।

करनाल: जनता का आशीर्वाद लेने के लिए जन आशीर्वाद रथयात्रा लेकर करनाल पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पूरे प्रदेश का विकास करवाया है, कई व्यवस्थाएं बदली हैं, कई सामाजिक व्यवस्थाओं में भी बदलाव लाया। हर वह मुहिम चलाई जिससे प्रत्येक प्रदेशवासी को फायदा हो, साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए कई मुहिम चलाई हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो योग्य हो, कभी भी बी.पी.एल. कार्ड बनवा सकता है, लेकिन जो लोग बी.पी.एल. सूची से बाहर हो गए है, उन्हें दोबारा फार्म नहीं भरने चाहिए, दूसरे परिवारों को आगे आने का मौका देना चाहिए। प्रदेशभर में एक ही दिन में करीब 56 हजार बी.पी.एल. राशन कार्ड वितरित किए गए है। उन्होंने कहा कि पांच साल प्रदेश की सेवा की है, अब आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। उनका लाइसैंस खत्म होने में 2 माह बचे हैं, लाइसैंस का रिन्यू कर देना। उन्होंने कहा कि कालका से शुरू हुई जन आशीर्वाद रथयात्रा 2600 किलोमीटर का सफर करके 8 सितम्बर को रोहतक में सम्पन्न होगी। 8 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाल रैली को सम्बोधित करेंगे।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने महाराजा अग्रसैन चौक पर 30 करोड़ 13 लाख रुपए के उद्घाटन व 78 करोड़ 77 लाख रुपए के कायों की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल प्रदेश की जनता की सेवा करना है, वो हमने की है और आगे आपके आशीर्वाद से और ऊर्जावान बनकर करेंगे। मुख्यमंत्री ने करनाल विधानसभा क्षेत्र की 2 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं 2 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जिनमें 9 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से काछवा गांव में सीवरेज व्यवस्था तथा काछवा महागांव में 3 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट का शिलान्यास किया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री जिला बार एसोसिएशन के अनुरोध पर जिला कोर्ट में वकीलों के लिए बनने वाले नए चैम्बरों का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा में मंत्री कविता जैन, सांसद संजय भाटिया, मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा के प्रदेश महामंत्री अधिवक्ता एडवोकेट वेदपाल, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहाकर अमित आर्य, ओ.एस.डी. अमरेंद्र सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, शमशेर नैन, कृष्ण गर्ग, मोनिका गर्ग, मंडलाध्यक्ष दीपक गुप्ता, पार्षद मुकेश अरोड़ा, पार्षद वीर विक्रम, पार्षद राजेश अग्गी, पार्षद नवीन कुमार, भारत भूषण कपूर, गुरप्रीत ङ्क्षभडर, सोनिया पंडित, पार्षद रजनी परोचा, पार्षद मेघ भंडारी, पार्षद मोनू, कुलदीप शर्मा, सुनील गोयल, हरीश कुमार, पार्षद ईश गुलाटी, पार्षद योगेन्द्र शर्मा, अशेाक भंडारी, अशोक मदान, विकास तंवर, पार्षद भूपेन्द्र मोचना, डेरा कारसेवा नरेन्द्र पंडित, पार्षद सुरेन्द्र कालड़ा, पार्षद युद्धवीर सैनी, जितेन्द्र शर्मा, प्रवीण लाठर, पार्षद नीलम देवी, पार्षद रामचंद्र पाला, मनोज आरोड़ा, जयपाल शर्मा सहित गणमान्य व्यक्ति व समाजसेवी उपस्थित थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!