खम्भा गिरने से वजीरनगर के सरपंच के भाई की मौत

Edited By Deepak Paul, Updated: 08 Dec, 2018 11:29 AM

wazirnagar s sarpanch s brother dies due to falling pillar

उपमंडल के गांव वजीरनगर में बिजली का खम्भा गिरने से सरपंच के बड़े भाई 55 वर्षीय राजमल की मौत हो गई। जांच अधिकारी बलविंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े 8 बजे राजमल घर की तरफ आ रहा था तभी लकड़ी से भरा वाहन बिजली की तारों में फंस गया तथा...

कलायत(कुलदीप): उपमंडल के गांव वजीरनगर में बिजली का खम्भा गिरने से सरपंच के बड़े भाई 55 वर्षीय राजमल की मौत हो गई। जांच अधिकारी बलविंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े 8 बजे राजमल घर की तरफ आ रहा था तभी लकड़ी से भरा वाहन बिजली की तारों में फंस गया तथा वहां लगे बिजली के 3 खम्भे गिर गए जिनमें से एक खम्भा राजमल के सिर पर आ गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान राजमल ने दम तोड़ दिया। मृतक के पुत्र शम्भू की शिकायत पर आई.पी.सी. की धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

जर्जर हो चुके खम्भे व तार भीम सिंह, बलदेव, भौरिया राम, कशमीर सिंह, राजेश, सरजीत, पाला राम और दूसरे ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली निगम द्वारा गांव में बिछाई गई बिजली की तारें और खम्भे जर्जर अवस्था में हैं। इससे पूर्व भी कई बार तारों से वाहन अक्सर टकरा चुके हंै। निगम को बार-बार इस बारे शिकायत कर बिजली की जर्जर तारें और खम्भों को ठीक करने की गुहार लगाई गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सरपंच के भाई की खम्भा गिरने से अचानक हुई मृत्यु से आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सरपंच एसोसिएशन ने गहरा शोक प्रकट करते हुए दुख की घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!