गुहला रोड पर बीचोंबीच खड़ा ट्रांसफार्मर दे रहा हादसे को न्यौता

Edited By Isha, Updated: 16 Feb, 2020 02:09 PM

transformer standing in the middle of guhla road inviting accident

गुहला रोड स्थित इंडस्ट्री एरिया को जाने वाली सड़क के एन बीच में ट्रांसफार्मर हर समय हादसे को न्यौता दे रहा है और कोई भी दिन ऐसा खाली नहीं जाता जिस दिन कोई न कोई दुर्घटना न होती हा लेकिन

गुहला/चीका (गोयल): गुहला रोड स्थित इंडस्ट्री एरिया को जाने वाली सड़क के एन बीच में ट्रांसफार्मर हर समय हादसे को न्यौता दे रहा है और कोई भी दिन ऐसा खाली नहीं जाता जिस दिन कोई न कोई दुर्घटना न होती हा लेकिन बिजली निगम इस और कोई ध्यान न देकर गहरी नींद सोया हुआ है। हालांकि उक्त मार्ग सबसे व्यस्त मार्ग है जिसके ऊपर से गुहला उपमंडल का तमाम प्रशासन सुबह से सायं तक गुजरता है लेकिन प्रशासन ने भी उक्त ट्रांसफार्मर को नजरअंदाज करते हुए आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है।

दुकानदार कृष्ण कुमार, पवन कुमार, ओम प्रकाश, बिट्टू, रोहताश, अनिल, चरणदास, सोहन लाल, कर्मचंद, अर्जुन सिंह, धर्मपाल, चांदी राम आदि ने बताया कि यह ट्रांसफार्मर वर्षों पुराना है, यूं भी जर्जर हालत में हैं। उन्होंने कहा कि उक्त ट्रांसफार्मर दोनों सड़कों के बीच आता है जिससे जहां रास्ता अवरुद्ध होता है, वहीं उक्त ट्रांसफार्मर से दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि कई बार तो आवारा पशु या कभी कभार गुजरने वाले लोग भी उक्त ट्रांसफार्मर के छूने से कई बार बाल-बाल बचे, क्योंकि ट्रांसफार्मर की हाईवोल्टेज की तारें व फ्यूज काफी नीचे हैं जो कभी भी बड़े हादसे को न्यौता दे सकती हैं।

लोगों का कहना है कि इस संबंध में बिजली निगम को कई बार गुहार लगा चुके हंै लेकिन लोगों की गंभीर समस्या की और ध्यान न देकर उक्त ट्रांसफार्मर को बदलने की जिम्मेदारी पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के ठेकेदार के नाम मंड देते हैं। उन्होंने कहा कि उक्त ट्रांसफार्मर को ना तो बिजली निगम बदल रहा और ना ही पी.डब्ल्यू.डी. विभाग लेकिन दुकानदार व आम जनता अभी इस गंभीर समस्या का हल करवाने के लिए जाए तो कहां जाए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!