जुमलों की भरमार से चल रही मोदी सरकार : सुर्जेवाला

Edited By Punjab Kesari, Updated: 02 Jan, 2018 01:31 PM

modi government under the scathing attack  surjevala

जुमलों की भरमार, ऐसी चल रही मोदी सरकार’ उक्त शब्द आज किसान भवन अपने निवास पर जनता की समस्याएं सुनते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस मीडिया प्रभारी व मौजूदा विधायक रणदीप सिंह सुर्जेवाला ने कहे। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुर्जेवाला ने मोदी सरकार द्वारा...

कैथल(ब्यूरो):जुमलों की भरमार, ऐसी चल रही मोदी सरकार’ उक्त शब्द आज किसान भवन अपने निवास पर जनता की समस्याएं सुनते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस मीडिया प्रभारी व मौजूदा विधायक रणदीप सिंह सुर्जेवाला ने कहे। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुर्जेवाला ने मोदी सरकार द्वारा किए गए स्मार्ट सिटी के दावे को महज एक जुमला करार करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 60 शहरों को स्मार्ट सिटी के लिए दिए गए 9860 करोड़ में से अभी तक मात्र 645 करोड़ रुपए ही खर्च हुए हैं जो मात्र 7 प्रतिशत से भी कम है

अगर इस तरह से ही मोदी सरकार का स्मार्ट सिटी को लेकर पैसा खर्च करेंगे तो यह साल 2034 तक जाकर पूरा होगा। सुर्जेवाला ने मोदी सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 60 शहरों को स्मार्ट सिटी के लिए कुल 30 हजार करोड़ अनुमानित राशि चाहिए और अगर इसी गति से यह पैसा स्मार्ट सिटी बनाने में खर्च होगा तो यह पैसा भी साल 2065 तक ही खर्च होगा। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक फूल सिंह खेड़ी, सुदीप सुर्जेवाला, सतबीर भाणा, रामनिवास मित्तल, अश्विनी शोरेवाला, राजेश जागलान, बहादुर सैनी, रणबीर सरपंच, मोहन शर्मा, रोशन पाडला, सुरजीत बैनीवाल, मुकेश जैन, पवन थरेजा, दीक्षित गर्ग, सोनू सेठ, धर्मवीर सैनी, जोगिन्द्र सैनी, बिल्लू सैनी, जयपाल शर्मा, रणधीर राणा, नाजर सिंह दयौरा, दर्शन खनौदा, जाट धर्मशाला, प्रधान शमशेर कुंडू, मनदीप स्यूंमाजरा, युवा जिलाध्यक्ष प्रवीन नैन, जरनैल मालखेड़ी, नाथा राम मलिक, अनिल गुर्जर, बलवंती नंबरदार, राजेंद्र ढुल, चांदी राम वर्मा, राजेंद्र शर्मा बलवंती मौजूद रहे। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!