यात्रियों को नहीं मिल पा रही सफर के लिए बसें

Edited By Isha, Updated: 23 Aug, 2019 01:55 PM

passengers are not able to get buses for the journey

हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो की उधार की सांसों पर चल रही बसें भी अब डिपो के बेड़े से बाहर होने लगी हैं। नतीजा यह है कि जींद डिपो में बसों की संख्या लगातार कम हो रही है। इससे यात्रियों को सफर के लिए बसें नहीं मिल पा रहीं।

जींद: हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो की उधार की सांसों पर चल रही बसें भी अब डिपो के बेड़े से बाहर होने लगी हैं। नतीजा यह है कि जींद डिपो में बसों की संख्या लगातार कम हो रही है। इससे यात्रियों को सफर के लिए बसें नहीं मिल पा रहीं। जींद डिपो के पास 110 बसें थीं। इनमें से 8 बस पिछले दिनों डिपो के बेड़े से बाहर हो गई क्योंकि उनकी उधार की सांसों की मियाद भी समाप्त हो गई थी।

डिपो की 15 बसों की मियाद पूरी होने के बाद उनके लिए अतिरिक्त समय परिवहन विभाग के मुख्यालय से मांगा गया था। विभाग के मुख्यालय ने अपनी मियाद पूरी कर चुकी जींद डिपो की 15 बसों को कुछ और समय के लिए रूटों पर चलाने की इजाजत दी थी। इसके बाद अब जींद डिपो के पास केवल 102 बस रह गई हैं। यात्रियों की संख्या को देखते हुए जींद डिपो को कम से कम 125 बसें चाहिएं।

बसें कम होने की वजह से रुटेशन गड़बड़ा रही है। डिपो प्रबंधकों के लिए बसों की अपनी रुटेशन पर बस चलाने का संकट खड़ा हो गया है ऐसे में स्टैंड पर बस लगते ही यात्री सीट को लेकर टूट पड़ते हैं। बसों की छतों पर भी बैठने के लिए यात्रियों को कई बार जगह नहीं मिल पाती। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!