Selfie With Daughter का पहला आनलाइन म्यूजियम

Edited By Updated: 13 Jun, 2016 11:09 AM

haryana selfi online museum anil vij

एक साल पहले जींद के बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान द्वारा शुरू किए सेल्फी विद डॉटर...

जींद: एक साल पहले जींद के बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान द्वारा शुरू किए सेल्फी विद डॉटर अभियान को कामयाबी मिलने के बाद 3 दिन पहले 9 जून को ही शुरू किए गए सेल्फी विद डाटर का विश्व का पहला ऑनलाइन म्यूजियम भी बुलंदी पर है। इस ऑनलाइन म्यूजियम को भी देश के ही नहीं बल्कि विदेश में खूब पसंद कर रहे है। 3 दिन में ही करीब 42000 हजार लोगों ने इस साइट पर विजिट किया है और अब तक करीब 700 सेल्फी जो कि बेटियों के साथ है अपलोड़ हो चूकी है। 

 

गौरतलब है कि 3 दिन पहले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपनी भतीजी के साथ सेल्फी डालकर इस प्रकार के पहले ऑनलाइन म्यूजियम का शुभारम्भ किया था। सेल्फी विद डाटर के ऑनलाइन म्यूजियम में अभिनेता बिंदु दारा सिंह, गेे्रट खली, अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी फोगाट बहनों के पिता महाबीर फोगाट समेत अनेक राष्ट्रीय खिलाडियों व देश विदेश लोगों ने भी अपनी बेटियों के साथ सेल्फी अपलोड की है। 

 

सेल्फी विद डॉटर के जनक पूर्व सरपंच सुनील जागलान ने बताया कि उनका सपना था कि वह सेल्फी विद डाटर का म्यूजियम गांव बीबीपुर में बनाए और उसमें पूरा रिकार्ड रखा जाए। मगर जगह और पैसे की कमी के कारण वह इस प्रकार का म्यूजियम नहीं बना पाए। उनकी सोच थी कि उनके पास सेल्फी विद डॉटर अभियान के तहत जितनी भी सेल्फी आई। वह उसे बाकायदा फे्रम करवाकर उसे म्यूजियम में रखना चाहते थे। मगर उनके पास ना तो जगह है और ना ही पैसे। 

 

जागलान ने बताया कि उन्होंने अब ऑनलाइन म्यूजियम शुरू किया है जिसमें बेटियों की सभी सेल्फी सेफ रखी जाएगी और उसे देखकर लोगों को प्रेरणा मिल सके। जागलान ने बताया कि इस पर कोई भी बेटी के साथ सेल्फी की फोटो अपलोड कर सकता है तथा इसमें 18 लाख सेल्फी अपलोड हो सकती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!