लाख प्रयासों के बाद भी नहीं घट रहा लाइन लॉस

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 12 Sep, 2018 03:23 PM

do not decrease line loss even after lakhs of efforts

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के जींद सर्कल में लाख प्रयासों के बाद भी लाइन लॉस कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस समय जिले में लाइन लॉस लगभग 34.12 प्रतिशत है। ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा....

जींद(ललित): दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के जींद सर्कल में लाख प्रयासों के बाद भी लाइन लॉस कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस समय जिले में लाइन लॉस लगभग 34.12 प्रतिशत है। ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा लाइन लौस है। लाइन लॉस के मामले में जुलाना नंबर वन पर है तो पिल्लूखेड़ा सब-डिवीजन लाइन लॉस के मामले में नंबर 2 पर है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सब डिवीजनों पर अगर नजर डाली जाए तो सबसे ज्यादा लाइन लॉस के मामले में स्थिति जुलाना सबडिवीजन की खराब है। यहां पर लाइन लॉस 57.25 प्रतिशत है। इसके बाद पिल्लूखेड़ा सब-डिवीजन में 47.72 प्रतिशत लाइन लॉस है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के जींद सर्कल में 12 सब-डिवीजन आते हैं। शहरी क्षेत्र के सब-डिवीजनों में बिजली के मामले को लेकर स्थिति फिर भी ठीक है। आपे्रशन सिटी सब-डिवीजन पर लाइन लॉस 27.98 है। यहां पर ज्यादातर एरिया शहरी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। 

जींद डिवीजन में सबसे ज्यादा चोरी निगम ने पकड़ी 4 महीनों में जींद सर्कल के तहत 12 सब डिवीजन आते हैं। जींद डिवीजन में सबसे ज्यादा बिजली चोरी निगम ने 4 महीनों में पकड़ी है। जींद में 459 जगह पर निगम और विजीलैंस की टीमों ने चैकिंग की और 324 जगह पर बिजली चोरी पकड़ी। जींद सिटी में 64 जगह बिजली कनैक्शनों की जांच की और 44 जगह पर बिजली चोरी पकड़ी। जींद सिटी 1 में 101 जगह कनैक्शनों की जांच की और 79 जगह पर बिजली चोरी मिली। जींद सिटी नंबर 2 में 120 में से 95 जगह बिजली चोरी मिली। जुलाना में 131 जगह पर बिजली कनैक्शनों की जांच की गई। जांच के बाद 70 जगह पर बिजली चोरी मिली। नरवाना में 140 जगह बिजली कनैक्शनों की जांच हुई। यहां पर 111 जगह पर बिजली चोरी मिली। सब-डिवीजन नरवाना में 209 जगह पर कनैक्शनों की जांच के बाद 49 जगह पर बिजली चोरी मिली। आपे्रशन उचाना में 67 जगह पर बिजली कनैक्शनों की जांच के बाद 44 जगह पर बिजली चोरी मिली। आपे्रशन गढ़ी में 4 महीने में 55 जगह बिजली कनैक्शनों की जांच हुई। यहां पर 45 जगह बिजली चोरी मिली।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!